September 1, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

हरियाणा में बच्चों से भरी स्कूल वैन पलटी, आसपास के लोग दौड़े

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा के जींद से बड़ा ही दुखद मामला सामने आया है.. आपको बता दे कि जींद के नरवाना क्षेत्र में सुंदरपुरा रोड पर आज सुबह किड्स मेलोडी प्राइवेट स्कूल की वैन अनियंत्रित होकर पलट गई.. वैन में करीब 14 से 15 बच्चे सवार थे.. वैन के पलटने पर बच्चों मे चीख पुकार मच गई.. वैन को पलटते देख आस पास के लोग दौड़कर पहुंचे और वैन में फंसे बच्चों को बाहर निकाला.. जिसमें से 2 बच्चे घायल है..

जानकारी के मुताबिक नरवाना के किड्स मेलोडी स्कूल की वैन बच्चों को लेकर स्कूल की तरफ आ रही थी.. जैसे ही बस सुंदरपुरा रोड पर पहुंची तो अचानक एक ट्रक वैन के सामने आ गया.. ट्रक से बचने के चक्कर में ड्राइवर वैन से संतुलन खो बैठा.. इसके बाद वैन सड़क किनारे गड्‌ढों में पलट गई.. इससे बच्चे डर गए और उनमें चीख पुकार मच गई.. कुछ बच्चे तो डर के मारे बुरी तरह से रोने लगे.. पुलिस मामले की पुरी तरह से जांच कर रही है.. 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हिसार-दिल्ली हाईवे पर 3 दोस्तों के मिले थे अधजले शव, अब परिजनों ने लगाए ये आरोप, पढिए पूरा मामला

Voice of Panipat

गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा को गिफ्ट मे मिली कस्टमाइज XUV700

Voice of Panipat

बिना लैब टेस्ट के एक्सपोर्ट नहीं होंगे कफ सिरप, केंद्र सरकार ने बदले नियम

Voice of Panipat