September 14, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

HARYANA:- 1 साल की बेटी को छोड़कर विवाहिता घर से फरार, ले गई लाखों का सामान

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- करनाल के सेक्टर 32,33 थाना क्षेत्र में एक महिला अपनी एक साल की बेटी को छोड़कर संदिग्ध हालत में लापता हो गई.. इतना ही नहीं वह घर में रखे लाखों रुपये के सोने- चांदी, जेवरात और नकदी भी अपने साथ ले गई.. विवाहिता के पति ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है..

सेक्टर 32,33 थाना पुलिस को दी शिकायत में पति ने बताया कि उसकी शादी 2 साल पहले करनाल की एक लड़की के साथ हुई थी.. शादी के बाद उसकी एक बेटी भी हुई जो फिलहाल एक साल की है.. 1 अगस्त को पति अपनी बेटी और पत्नी के साथ कमरे में सोया था.. घर में किसी तरह का कोई झगड़ा नहीं था.. दोनों पति-पत्नी अच्छे से रह रहे थे.. पति ने बताया कि रात को उसने 1 बजे बेटी की रोने की आवाज सुनी तो उसकी आंख खुली तो उसने देखा की उसकी पत्नी बिस्तर पर नहीं थी.. उसके बाद उसने पत्नी को पूरे घर में देखा लेकिन पत्नी कहीं नहीं मिली.. सभी जगह तलाश करने पर जब उसकी पत्नी का कोई सुराग नहीं लगा तो उसने अपने ससुराल में भी फोन किया.. लेकिन वह वहां पर नहीं गई.. बाद में घर पर आकर अलमारी चेक की तो उससे लाखों रुपए के सोने चांदी के आभूषण, 20 हजार रुपए की नकदी और घर पर जीतने भी उसके दस्तावेज थे वो सब गायब मिले… पीड़ित पति ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है.. पुलिस महिला की तलाश में जूट गई है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

अंतरराष्‍ट्रीय गीता जयंती महोत्‍सव के लिए पानीपत से आज चलेंगी स्‍पेशल बसें

Voice of Panipat

नवविवाहिता ने दारोगा पर ब्लैकमेल करने के लगाए आरोप, पढिए क्या है पूरा मामला

Voice of Panipat

24 घंटे में 2.08 लाख नए केस, 4157 की मौत,कोरोना के केस फिर से बढ़े

Voice of Panipat