28.4 C
Panipat
October 30, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

HARYANA:- घर के बाहर खेल रहा था गौरव जहरीले जानवर के काटने से…पढ़िए पूरी खबर

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा के फतेहाबाद जिले में घर के बाहर खेल रहे साढ़े चार साल के बच्चे को जहरीले जानवर ने काट लिया.. जिसे उसकी मौत हो गई.. इस घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई..

जानकारी के अनुसार मताना गांव निवासी महेंद्र ने बताया कि उसका साढ़े 4 साल का बेटा गौरव रात को घर के पास खेल रहा था.. बच्चे का दादा भी साथ ही मौजूद था.. खेलते खेलते गौरव अचानक रोने लगा.. जैसे ही उसे पूछा तो उसने बताया कि उसके पैर में किसी चीज ने काटा है.. जब उसका पैर देखा तो पैर पर जख़्म था और तेजी से उसका शरीर नीला पड़ने लगा.. परिजन उसे तुरंत नागरिक अस्पताल फतेहाबाद लाए.. लेकिन यहां चिकित्सों ने उसे मृत घोषित कर दिया.. यानी मात्र 20 मीनट के अंदर ही बच्चे की मौत हो गई.. विलाप करते तुरंत परिजन अपने बच्चे को घर वापिस ले आए.. परिजनों का कहना है कि जख़्म सांप के डसने जैसा नहीं है.. किसी जानवर ने उसे काटा, यह अभी तक पता नहीं चल पाया.. घटना के बाद गांव में शोक व्याप्त है, क्योंकि कुछ माह पहले भी एक बालक पतंग उडाते समय गांव के जलघर की डिग्गी में डूब गया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी, अब इस बालक के किसी जहरीले जानवर के काटने से मौत हुई है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पानीपत में जूआ खेलते 3 आरोपी गिरफ्तार, दाव पर लगी 41600 रूपए की नगदी बरामद

Voice of Panipat

अब बारिश देगी दस्तक,3 दिन बाद बरसेंगे बदरा, पढ़ें कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

Voice of Panipat

पहलवान सुशील कुमार को सुप्रीम कोर्ट से झटका, जमानत रद्द, 7 दिन में सरेंडर का आदेश

Voice of Panipat