वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा-पंजाब का शंभू बार्डर (Shambhu Border of Haryana-Punjab) बंद होने का मामला 22 जुलाई को सूप्रीम कोर्ट (supreme court) में उठेगा.. एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य (Advocate Vasu Ranjan Shandilya) ने बताया कि बॉर्डर बंद होने के कारण अंबाला के छोटे-बड़े व्यापारियों, रेहड़ी-फड़ी वालों एवं अन्य ग़रीब लोगों को नुकसान हो रहा है.. वह सुप्रीम कोर्ट (supreme court) में 22 जुलाई को इनकी आवाज बुलंद करेंगे..
शंभु बॉर्डर(Shambhu Border) खोलने के मामले में याचिकाकर्ता एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य ने बताया कि हरियाणा सरकार ने हाईकोर्ट के बॉर्डर खोलने के आदेश को चुनौती दी है, वह इसका विरोध करेंगे.. क्योंकि आमजन को शंभु बॉर्डर(Shambhu Border) बंद होने के कारण भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.. एडवोकेट शांडिल्य ने कहा वह शंभु बॉर्डर(Shambhu Border) बंद होने के कारण आ रही परेशानी की फोटो एवं वीडियो फुटेज भी सुप्रीम कोर्ट को दिखायेंगे.. शांडिल्य ने कहा सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस सूर्यकांत एवं जस्टिस उजल भूयन की खंडपीठ 22 जुलाई को इस मामले में सुनवाई करेगी.. सुप्रीम कोर्ट इससे पहले भी हरियाणा सरकार को बॉर्डर बंद करने पर फटकार लगा चुकी है.. उन्होंने बताया कि वह शंभु बॉर्डर को खुलवाने के आदेश जनहित में देने के लिए सुप्रीम कोर्ट की खंडपीठ की मांग करेंगे..
TEAM VOICE OF PANIPAT