वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- सनातन धर्म के अद्वितीय ग्रंथ रामायण में छिपे रहस्यों के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी देने हेतु आज एस डी विद्या मंदिर हुडा पानीपत में रामायण पर आधारित अन्तर्सदनीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस अन्तर्सदनीय प्रतियोगिता में 6 सदनों के 18 विद्यार्थियों ने भाग लिया । प्रत्येक टीम के तीन-तीन प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में शामिल थे, जिसमें एक विद्यार्थी कक्षा छह से आठवीं तक तथा अन्य दो विद्यार्थी कक्षा नौवीं से बारहवीं तक लिए गए । यह प्रतियोगिता क्रमशः तीन वर्गों में विभाजित थी । पहला और दूसरा राउंड वर्बल राउंड पर आधारित था । तीसरा राउंड ऑडियो विजुअल राउंड था तथा चौथा राउंड रैपिड फायर राउंड था । सभी प्रतिभागियों ने अपनी जानकारी और तैयारी के अनुसार बढ़ चढ़ कर प्रश्नों के उत्तर दिए।
*प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार रहा*
इस प्रतियोगिता में पहला स्थान रमन सदन की परी, वंश और पारुल ने प्राप्त किया । द्वितीय स्थान गीता सदन की समृद्धि, वृद्धि और राधिका ने तथा तृतीय स्थान नेहरू सदन के यश मित्तल, माधव खुराना और परी ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता के अंत में रामायण जैसे दिव्य ग्रंथ की महिमा का गुणगान करते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. अनु गुप्ता ने कहा कि रामायण ग्रंथ हर जाति, हर वर्ग, हर संप्रदाय के लिए एक वरदान है। प्रभु श्री राम के आचरण को अपने जीवन में ढालने से पहले आप बच्चों को उनकी जीवन गाथा और शिक्षाओं के बारे में जानना बहुत जरूरी है। तभी आप अपने जीवन को सुखमय व मंगलमय बनाने में सक्षम होंगे।
TEAM VOICE OF PANIPAT