वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा के अंबाला से बड़ा ही अनोखा मामला सामने आया है.. यहां एक महिला ने जुड़वां बच्चियों को जन्म दिया है.. मां के कोख से पैदा हुई जुड़ा बच्चियों का सिर, हाथ, मुंह और पैर अलग है.. लेकिन दिल और धड़कन एक ही है.. ऐसा अनोखा मामला गुरुवार की देर रात अंबाला कैंट के सिविल अस्पताल में हुई डिलीवरी के दौरान देखने को मिला.. महिला की डिलीवरी नॉर्मल हुई.. लेकिन बच्चियों की हालत को बिगड़ते देख डॉक्टरों ने नवजात बच्चियों को PGI चंडीगढ़ रेफर कर दिया.. हैरानी की बात है कि PGI चंडीगढ़ से नवजात बच्चियों को वापस अंबाला कैंट सिविल अस्पताल रेफर कर दिया.. यहां से फिर PGI रेफर किया, लेकिन डॉक्टरों ने चंडीगढ़ से फिर वापस अंबाला लौटा दिया.. डॉक्टरों की हरकतों से परेशान हुए परिजन नवजात बच्चियों को अपने घर ले गए..
जानकारी देते हुए चुनचुन ने बताया कि वह बिहार गांव समस्तीपुर का रहने वाला है.. वह अंबाला में सेक्टर-34 में किराये पर रहता है.. प्रसव पीड़ा होने के चलते चुनचुन ने अपनी पत्नी शकुंतला को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया था.. यहां, शुकंतला के गर्भ में जुड़वां बच्चे होने की संभावना डॉक्टर ने जताई थी.. जब नॉर्मल डिलीवरी हुई तो पता चला कि दोनों बच्चियों की छाती,पेट जुड़े हुए हैं,लेकिन छाती से ऊपर का हिस्सा और पेट से नीचे का हिस्सा अलग-अलग है.. चुनचुन ने बताया डिलीवरी के बाद नवजात बच्चियों का अल्ट्रासाउंड कराया गया, जिसमें खुलासा हुआ कि नवजात बच्चियों का शरीर अलग-अलग है, लेकिन दोनों का दिल एक है.. नवजात बच्चियों को पहले डॉक्टरों ने देखभाल के लिए निक्कू वार्ड में रख…. जब हालत बिगड़ती दिखी तो PGI चंडीगढ़ रेफर कर दिया, लेकिन वहां के डॉक्टरों ने वापस अंबाला लौटा दिया.. जब बच्चियों को कहीं भर्ती नहीं किया तो वह अपने घर ले गए..
TEAM VOICE OF PANIPAT