15.3 C
Panipat
November 22, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

हरियाणा में सरंपचों की बल्ले- बल्ले, CM सैनी ने कर दी बड़ी घोषणा

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने  पंचकूला में आयोजित राज्य स्तरीय पंचायत सम्मेलन में सरपंचों की बल्ले-बल्ले कर दी.. CM ने हरियाणा के विकास के लिए 2400 करोड़ रुपए जारी करने की घोषणा की है.. जिसमें गांव के विकास के लिए 900 करोड़ रुपए और शहरों के विकास के लिए 900 करोड़ रुपए खर्च होगा.. यानी की गांव और शहर के विकास पर 1800 रूपए खर्च होगा.. CM ने कहा कि 4 जून 2019 से भूतपूर्व पंचायती राज के प्रतिनिधियों को पेंशन देने का फैसला किया है.. पहले यह पेंशन 1000 रुपए थी आज मैं इस पेंशन को 1500 रुपये करता हुं.. जो सरपंचों की मानदेय 2 हजार रुपए था वह 5 हजार की घोषणा करता हूं..

*गांव के विकास के लिए 118 करोड़*

उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों में एससी बीसी की धर्मशालाएं व चौपालों का रख रखाव  व सुदृढ़ीकरण का काम होता है। ग्राम पंचायतों पर इनकी जिम्मेदारी होती है.. इसलिए हरियाणा में गांवों की तरफ से जितनी भी धर्मशालाएं व चौपालों की लिस्ट आई है, उनके लिए 118 करोड़ रुपए खर्च किया है..

*गेंद सरपचों के पाले में थी*

नायब सैनी ने कहा कि हमने सरपंचों से कहा था कि गेंद आपके पाले में है और हम आप लोगों को बुलाएंगे और आपकी जो भी मांगें होंगी, वे पूरी होगी.. हमारा मकसद गांवों का विकास करना है.. उन्होंने कहा कि एक समय ऐसा होता था कि घोषणा करते थे कि पांच लाख आएंगे, लेकिन उसी बात को छह महीने तक गाते रहते थे.. लेकिन जब से भाजपा की सरकार बनी है, पांच लाख की गिनती नहीं हो रही है, लाखों-करोड़ों का ग्रांट पहुंचा है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

मनु भाकर तीसरे इवेंट के फाइनल में, 25 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल में पहुंचीं

Voice of Panipat

हरियाणा में पक्के होंगे कच्चे कर्मचारी, CM सैनी कैबिनेट मीटिंग में लेगे फैसला

Voice of Panipat

Haryana में 1200 अवैध कॉलोनियों को लेकर CM का बड़ बयान, पढ़िए

Voice of Panipat