वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- पानीपत शहर में ट्रक यूनिट में असामाजिक तत्वों ने एक वारदात को अंजाम दिया.. यहां लघुशंका कर रहे तीन दोस्तों के साथ झगड़ा किया.. बीड़ी न देने पर उनके साथ मारपीट की.. मौके पर और बदमाशों को भी बुला लिया.. बदमाशों के पहुंचने से पहले तीनों दोस्त मौके से भाग निकले.. लेकिन उनकी बाइक वहीं पर ही रह गई.. बदमाशों ने बाइक को आग लगा दी.. पीड़ितों ने मामले की शिकायत पुलिस को दी.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात बदमाशों पर केस दर्ज कर लिया है.. पुलिस अज्ञात बदमाशों की तलाश में जूट गई है..
चांदनी बाग थाना पुलिस को दी शिकायत में दीपक ने बताया कि वह विकास नगर का रहने वाला है.. वह शादियों में डीजे बजाने का काम करता है.. 8 जुलाई को वह अपने दोस्तों के साथ डीजे का काम खत्म करके घर वापस लौट रहा था.. तीनों दोस्त एक ही बाइक पर सवार थे.. रात करीब 12 बजे वे ट्रक यूनियन के पास नाला पर पहुंचे.. वे यहां बाइक को साइड में खड़ी कर लघुशंका करने लगे.. इसी दौरान वहां उनकी बाइक के पास दो युवक आए.. जिनमें से एक युवक ने दुर्गेश से बीड़ी मांगी.. दुर्गेश ने मना कर दिया.. जिसके बाद उसने दुर्गेश के मुंह पर थप्पड़ जड़ दिया.. फिर उनका झगड़ा हो गया। इसी बीच उक्त दोनों युवकों ने आवाज देकर कुछ दूरी खड़े उनके अन्य साथियों को बुला लिया। कहा कि जल्दी आओ, इनको बीड़ी न देने का मजा चखाते है। उनको आता देख, तीनों युवक मौके पर बाइक छोड़कर भाग निकले। वे तीनों वहीं आस-पास छिप गए। तभी आरोपियों ने उनकी बाइक में आग लगा दी। इसके बाद वे वहां से फरार हो गए। बाइक के दस्तावेज भी उसी के भीतर रखे थे.. पीड़ितों ने मामले की शिकायत पुलिस को दी.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात बदमाशों पर केस दर्ज कर लिया है.. पुलिस अज्ञात बदमाशों की तलाश में जूट गई है..
TEAM VOICE OF PANIPAT