33.1 C
Panipat
July 26, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

PANIPAT:- लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले 6 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- SP अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए थाना साइबर क्राइम पुलिस टीम ने लोन दिलाने के नाम पर साइबर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड कर गिरोह के सरगना सहित 6 आरोपियों को करनाल व दिल्ली से गिरफ्तार किया। इनसे 5 मोबाइल फोन, 12 सिम कार्ड व बैंक के 3 खातों की पासबुक व चेक बुक बरामद की गई है। आरोपियों की पहचान सतविंदर निवासी सेक्टर 13 कुरूक्षेत्र, अर्जुन निवासी तुसांग करनाल, चरणदास निवासी इंद्री करनाल, आशिष निवासी सुलतानपुर हिसार, अभिषेक निवासी गोविंदगढ़ कुरूक्षेत्र व सहदेव निवासी शाहबाद मारकंडा के रूप में हुई।

थाना साइबर क्राइम प्रभारी इंस्पेक्टर प्रवीन शर्मा ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों से खुलासा हुआ आरोपी पिछले 6 महिने से साइबर ठगी की वारदातों को अंजाम देने में सक्रिय थे और अब तक करीब 150 वारदातों को अंजाम दे चुके है। पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया उन्होंने टाटा कैपिटल फाइनेंस कंपनी के आधार कार्ड लोन, होम लोन, बिजनेश लोन, प्रोपर्टी लोन व पर्सनल लोन दिलाने के नाम पर फर्जी पंफलेट छपवाकर हरियाणा, राजस्थान व हिमाचल के विभिन्न जिला में चस्पा किये थे। इसमें मोबाइल नंबर भी अंकित करवाया था। पंफलेट देखकर लोग उनके पास फोन करते। बाद में आरोपी दूसरे नंबर से फोन कर लोन दिलाने के झाझें में लेकर उनसे फाइल चार्ज व कागजों में कमी होने की बात बोलकर ठगी की वारदातों को अंजाम देते थे। आरोपियों ने बीते जून महिने में सौंदापुर निवासी दीपक के साथ ठगी की वारदात को अंजाम दिया था। उक्त वारदात बारे थाना साइबर क्राइम में अभियोग दर्ज है।

थाना साइबर क्राइम में गांव सौंदापुर निवासी दीपक पुत्र राजेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसने इलेक्ट्रोनिक की दुकान की हुई है। 25 जून को उसने दुकान के सामने एक लोन से सबंधित पोस्टर लगा देखा। उसने लोन के लिए पोस्टर पर दिए नंबर पर फोन कर बात की। युवक ने कुछ देर बाद दूसरे नबंर से फोन कर सभी दस्तावेज वॉट्सअप के माध्यम से भेजने के लिए कहा तो उसने दस्तावेज भेज दिए। इसके बाद युवक ने एक लाख रूपये का लोन हो जाने की बात कही और फाईल चार्ज के नाम पर 4150 रूपये खाता में डालने के लिए कहा। उसने पैसे खाते में डाल दिए तो युवक ने फाइल में कुछ कमी होने की बात कहते हुए और 8726 रूपये खाता में डालने के लिए कहा। उसने उक्त राशि भी खाते में डाल दी।

युवक ने पैसे खाते में डलवाने के बाद भी लोन पास करवाने की बजाय और पैसे खाते में भेजने के लिए कहा तो उसे अपने साथ हुई साइबर ठगी का अहसास हुआ। दीपक की शिकायत पर थाना साइबर क्राइम में अभियोग दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच पर आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

इंस्पेक्टर प्रवीन शर्मा ने बताया कि थाना साइबर क्राइम पुलिस टीम ने विभिन्न पहलुओं पर जांच करते हुए आरोपी सतविंदर निवासी सेक्टर 13 कुरूक्षेत्र, अर्जुन निवासी तुसांग करनाल, चरणदास निवासी इंद्री को करनाल से व आरोपी आशिष निवासी सुलतानपुर हिसार व अभिषेक निवासी गोविंदगढ़ कुरूक्षेत्र व सहदेव निवासी शाहबाद मारकंडा को दिल्ली के मोहन गार्डन से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने ठगी की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा।

इंस्पेक्टर प्रवीन शर्मा ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया गिरोह का सरगना आरोपी आशिष है। आरोपी अर्जुन व चरणदास भोल भाले लोगों को 500 रूपये से 1 हजार रूपये का प्रलोभन देकर उनकी आईडी पर बैंक में खाता खुलवाने के साथ ही सिम कार्ड खरीदवाते थे। इसके बाद साथी आरोपी सतविंदर को 2 हजार रूपये में बेच देते  थे। आरोपी अभिषेक ने विभिन्न राज्यों में पंफलेट चस्पा किये थे। आरोपी आशिष व शहदेव कॉलर से बात कर ठगी की वारदातों का अंजाम देते थे।

आरोपियों के कब्जे से 5 मोबाइल फोन, 12 सिम कार्ड व बैंक के 3 खातों की पासबुक व चेक बुक बरामद कर आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से आरोपी सतविंदर, चरणदास, अभिषेक व सहदेव को न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया व आरोपी अर्जुन व आशिष को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया। रिमांड के दोरान पुलिस आरोपियों से गिरोह में शामिल इनके अन्य साथी आरोपियों के बारे पूछताछ व ठगी गई नगदी बरामद करने का प्रयास करेंगी।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

BHIM AAP दे रहा कुल 750 रुपये का कैशबैक , जानिए कैसे कर सकते हैं CLAIM

Voice of Panipat

HARYANA में डॉक्टरों की हड़ताल को लेकर सरकार सख्त  

Voice of Panipat

आज से शुरू हो रहा है ,क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 13

Voice of Panipat