वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- भारी बारिश के चलते अमरनाथ यात्रा को अस्थायी रूप से निलंबित कर दी गई है.. बारिश रुकने के बाद यात्रा को फिर से शुरू कर दी जाएंगी.. अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है..

*कल रात से हो रही है लगातार बारिश*
अधिकारियों ने बताया की बालटाल और पहलगाम मार्ग पर कल रात से रुक-रुक कर भारी बरसात देखी जा रही है..3,8000 मींदर ऊंचे गुफा मंदिर का दौर करने और प्राकृतिक रूप से बने बर्फ के लिंग दर्शन करने वाले भक्तों की संख्या 1.50 लाख से अधिक हो गई है..
*यात्रा के है दो मार्ग*
अमरनाथ यात्रा 26 जून से दो मार्गों में शुरू की गई.. यह यात्रा 19 अगस्त को समाप्त होगी..यात्रा के दो मार्ग है एक पारंपरिक 48 किलोमीटर लंबा नुनवान-पहलगाम मार्ग और दूसरा गांदरबल में 14 किलोमीटर छोटा लेकिन तेज बालटाल मार्ग है.. पिछले साल 4.5 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने गुफा मंदिर में पूजा- अर्चना की..
TEAM VOICE OF PANIPAT