April 19, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPanipat CrimePANIPAT NEWS

पानीपत:- घर के आसपास भी सुरक्षित नहीं है महिलाएं, गले से सोने की चेन छीनकर 2 स्नेचर फरार

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पानीपत में आए दिन चेन छीनने के मामले सामने आ रहे है.. पुलिस ऐसे चेन स्नेचर को गिरफ्तार भी कर रही है.. लेकिन चोर स्नेचर शातिर है की लोगों को अपना शिकार बना रहे है.. ऐसा ही मामला पानीपत शहर के सेक्टर-25 से आया है जहां महिला की चेन झपट ली गई.. वारदात का अंजाम उस वक्त दिया गया जब महिला घरेलू सामान लेने के लिए पैदल-पैदल दुकान जा रही थी.. रास्ते में एक पल्सर सवार दो बदमाशों ने अचानक गले पर झपट्टा मारा लिया.. स्थानीय लोगों ने बदमाशों का पीछा भी किया, लेकिन वे नहीं मिले.. मामले की शिकायत पीड़ित महिला ने पुलिस को दी.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर दोनों आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया है..

चांदनी बाग थाना पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया कि वह सेक्टर 25 पार्ट 2 की रहने वाली है.. वह 2 जुलाई को अपने घर से दुकान पर घरेलू सामान लेने के पैदल-पैदल जा रही थी।..रास्ते में जब वह मकान नंबर 769 के पास पहुंची तो पीछे से एक बाइक सवार दो युवक आए.. उन्होंने अचानक उसके गले पर हाथ मारा.. इसके बाद  उसकी सोने की चेन झपट ली.. चेन झपटने के बाद बदमाश तेज गति से अपनी पल्सर बाइक को चलाते हुए वहां से फरार हो गए.. महिला ने मौके पर शोर भी किया.. जब तक स्थानीय लोग इकट्ठा हुए, बदमाश वहां से फरार हो चुके थे.. हालांकि कुछ लोगों ने उनका पीछा भी किया, लेकिन वे नहीं मिले.. मामले की शिकायत पीड़ित महिला ने पुलिस को दी.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर दोनों आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया है.. और आरोपियो के तलाश में जूट गई है..  

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

20 दिन की बैटरी लाइफ के साथ भारत में लॉन्च हुईं ये दो धमाकेदार वॉच

Voice of Panipat

PANIPAT:- काम से खुशी-खुशी घर लौट रहा था युवक, सामने से आई तेज रफ्तार कार, उसके बाद…

Voice of Panipat

अब CCTV कैमरे से होगी टमाटर की निगरानी

Voice of Panipat