वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- दिल्ली के CM अरविद केजरीवाल को आज सूबह CBI ने गिरफ्तार किया.. जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई.. CBI ने उन्हें ट्रायल कोर्ट में पेश किया था.. जहां सुनवाई के दौरान उनका शुगर लेवल गिर गया.. केजरीवाल की बिगड़ी तबयत को देखते ही सुनवाई रोकी गई.. और उन्हे अलग रुम में सिफ्ट किया गया.. कुछ देर बाद फिर से सुनवाई शुरू हुई जिसमें CBI ने कोर्ट से केजरीवाल की 5 दिन की कस्टडी मांगी…केजरीवाल के वकील विक्रम चौधरी ने CBI की मांग का विरोध कर रहे हैं

CBI ने 25 जून को रात 9 बजे तिहाड़ जाकर शराब नीति में भ्रष्टाचार को लेकर केजरीवाल से पूछताछ की थी… इससे पहले, शराब नीति में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में ED ने 21 मार्च को उन्हें गिरफ्तार किया था। वे पिछले 87 दिनों से तिहाड़ में बंद हैं.. हालांकि वे 10 मई से 2 जून यानी 21 दिन के लिए पैरोल पर थे..
TEAM VOICE OF PANIPAT