20.1 C
Panipat
November 20, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWSSports

HARYANA:- पेरिस ओलंपिक से पहले नीरज चोपड़ा ने जीता GOLD, 85.97 मीटर भाला फेंकर किया पहला स्थान प्राप्त

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- भारत के स्टार जेविलन थ्रोअर नीरज चोड़ा ने एक बार फिर देश का नाम रोशन किया है.. फिनलैंड में चल रहे पावो नूरमी गेम्स में नीरज चोपड़ा ने पहला स्थान हासिल कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया.. नीरज चोपड़ा के लिए ये जीत बहुत बड़ी है क्योंकि वो पहली बार पावो नूरमी गेम्स में गोल्ड मेडल जीते हैं.. इससे पहले उन्होंने 2022 में इन खेलों में हिस्सा लिया था जहां वो दूसरे स्थान पर रहे थे.. 2024 में वो इस इवेंट में हिस्सा नहीं ले पाए थे..

*जानिए नीरज की ऐतिहासिक  उपलब्धि*

नीरज चोपड़ा के लिए पवों नूरमी गेम्स में गोल्ड जीतना आसान नहीं था.. नीरज पिछले कुछ समय से चोट से जूझ रहे थे.. चोट से उबरने के बाद ये उनका पहला इवेंट था और इस खिलाड़ी ने गजब की वापसी कर गोल्ड ही जीत लिया.. नीरज चोपड़ा के सामने एंडरसन पीटर्स, मैक्स डेहिंग और ओलिवर हैंडलर जैसे खिलाड़ी थे. साथ ही फिनलैंड के टोनी केरानन भी उन्हें कड़ी चुनौती देने वाले थे. हुआ भी ऐसा ही और नीरज को सभी से अच्छा चैलेंज मिला. लेकिन नीरज चोपड़ा ने अपने तीसरे थ्रो में 85.97 मीटर का थ्रो फेंक सभी विरोधियों को पीछे छोड़ दिया. फिनलैंड के जेवलिन थ्रोअर टोनी केरानन 84.19 मीटर के थ्रो के साथ दूसरे स्थान पर रहे..

नीरज का गोल्ड जीतना भारत के लिए इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योकि 26 जुलाई से 11 अगस्त तक पेरिस ओलिंपिक गेम्स है.. नीरज को पिछले महीने प्रैक्टिस के दौरान मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था.. इस वजह से उन्होंने 28 मई को चेक गणराज्य में आयोजित ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लिया था.. इसकी जानकारी नीरज ने सोशल मीडिया पर दी थी.. नीरज चोपड़ा ने लिखा था, “मुझे ये समस्या पहले भी रही है.. इस स्टेज पर अगर मैं खुद को पुश करता हूं तो ये चोट में बदल सकती है.. मैं साफ कर दे रहा हूं कि मैं चोटिल नहीं हूं, पर मैं ओलिंपिक्स से पहले कोई खतरा नहीं लेना चाहता.. जैसे ही मैं पूरी तरह से रिकवर हो जाऊंगा, मैं चैम्पियनशिप में वापसी करूंगा.. आपके सपोर्ट के लिए धन्यवाद।”

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

भव्य बिश्नोई और IAS परी का रिश्ता हुआ तय, दोनो बेटो की शादी होगी इसी साल, कुलदीप ने जारी किया वीडियो

Voice of Panipat

PANIPAT:- राजीव कॉलोनी में युवक पर हमला करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार

Voice of Panipat

आज शाम 6 बजे से होगे बाजार बंद, रेस्टोरेंट कर सकेंगे होम डिलिवरी, देखिए क्या है आदेश

Voice of Panipat