वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- पानीपत में नेशनल हाईवे 44 पर जीटी रोड पर पीवीआर मॉल के बाहर शराब ठेके पर संदिग्ध परिस्थितियों मे आग लग गई .. आग से ठेके में रखी शराब, इन्वर्टर बैटरी समेत अन्य सामान जल गया दमकल की दो गाड़ी ने 2 घंटे मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.. आगजनी में 30 से 35 लाख का नुकसान हुआ है..
जानकारी देते हुए ठेकेदार विमल राणा ने बताया कि उन्होंने 12 जून को ही ये ठेका शुरू किया है.. ठेके में करोड़ों का माल रखा है.. बीती रात को ठेका ठीक से बंद कर सभी घर चले गए थे..दो कारीगर, ठेके के ऊपर बने कमरे में रहते हैं, जोकि वही पर सो रहे थे.. विमल राणा ने बताया कि सुबह करीब साढ़े 6 बजे राहगीरों से ठेके के शटर से धुआं बाहर आने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही उसने ऊपर सो रहे कारीगरों को फोन किया और हादसे के बारे में बताया। साथ ही दमकल को सूचित किया.. सूचना मिलते ही दमकल मौके पर पहुंची। आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए गए.. करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.. जिस दौरान भीतर सामान को चेक किया गया.. आगजनी में इंवटर बैट्ररियां भी जल चुकी थी.. कीमती शराब भी आग की भेंट चढ़ी चुकी थी.. विमल ने बताया कि इस आगजनी में उसका 35-40 लाख का नुकसान हुआ है..
TEAM VOICE OF PANIPAT