वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा में कांग्रेस के विधायक वरुण चौधरी ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है.. स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता के घर पहुंचे वरुण चौधरी ने अपना इस्तीफा सौंपा, जिसको स्पीकर ने मंजूर कर लिया.. वरुण अब अंबाला लोकसभा सीट से सांसद बन चुके हैं.. वह अंबाला की मुलाना विधानसभा से 2019 में विधायक बने थे.. उन्होंने लोकसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. रतन लाल कटारिया की पत्नी बंतो कटारिया को हराकर जीत हासिल की है..
*इसलिए दिया इस्तीफा*
हाईकोर्ट के एडवोकेट और चुनावी विश्लेषक हेमंत कुमार ने कहना है कि नियमानुसार किसी भी विधायक के लोकसभा सदस्य के तौर पर निर्वाचित होने की अधिसूचना जारी होने के 14 दिन के भीतर विधानसभा की सदस्यता छोड़नी होती है.. या जहां से वह संसदीय चुनाव जीते हों, उस लोकसभा सीट को रिक्त घोषित कर दिया जाता है.. ऐसे में वरुण चौधरी को 20 जून से पहले मुलाना विधानसभा के विधायक पद से त्यागपत्र देना पड़ा..
TEAM VOICE OF PANIPAT