वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- पानीपत शहर की एक कॉलोनी में एक नवविवाहिता संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई.. उसकी शादी कॉलोनी के रहने वाले स्वास्थ्य कर्मी से 3 महीने पहले ही हुई थी.. महिला के पति और ससुराल वालो ने महिला की तलाश हर जगह की लेकिन महिला का कहीं कुछ भी नहीं पता चला.. पीड़ित पति ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर गुमशुदगी का केस दर्ज कर लिया है..
पुराना औद्योगिक थाना पुलिस को दी शिकायत में पति ने बताया कि वह मूल रूप से पानीपत का रहने वाला है.. पति ने बताया कि वह स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत है.. उसकी डयूटी एक गांव की CHC में लगी हुई है.. उसकी शादी 11 मार्च 2024 को कॉलोनी निवासी ही एक युवती के साथ हुई थी.. पति ने बताया कि उसकी पत्नी की उम्र 28 साल है.. 11 जून की दोपहर करीब डेढ़ बजे वह घर से बिना किसी को बताए, नहीं चली गई.. जिसकी परिजनों ने अनेकों जगहों पर तलाश की, लेकिन उसका कुछ भेद नहीं लगा.. उसे सार्वजनिक जगहों जैसे गांव के अड्डे पर, बस स्टैंड पर, रेलवे स्टेशन के साथ-साथ धार्मिक स्थलों पर भी देखा, लेकिन वह नहीं मिली.. मायका वालों से भी पुछताछ की लेकिन पत्नी का वहां भी कुछ नहीं पता लगा.. पीड़ित पति ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर गुमशुदगी का केस दर्ज कर लिया है..और पुलिस महिला की तलाश में जुट गई है..
TEAM VOICE OF PANIPAT