December 6, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

PANIPAT:- 6 महीने पहले हुई थी शादी, शराब पीकर युवक ने दे दी ….

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पानीपत शहर की एक कॉलोनी में युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों के चलते घर में फंदा लगाकर जान दे दी.. युवक ने उस वक्त ये कदम उठाया जिस वक्त घर पर कोई नहीं था.. उसकी पत्नी मंदिर गई हुई थी.. और जिस बहन के पास रहता था.. वो भी अपनी बेटी संग काम पर गई हुई थी.. पत्नी जब मंदिर से घर आई तो उसे घटना का पता लगा.. पत्नी ने चीख पुकार कर स्थानीय लोगों को इकट्ठा कर लिया.. साथ ही ननद को भी फोन कर घर बुलाया.. सभी लोग घर पहुंचे तो उसे नीचे उतारा.. आनन- फानन में उसे तुरंत सिविल अस्पताल ले गए.. जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.. शव का पंचनामा भरवा कर शवगृह में रखवा दिया गया.. वहीं, पुलिस को भी सूचना दे दी गई..

*जीजा के मौत के बाद बहन के घर रहता था *

जानकारी देते हुए प्रीती ने बताया कि मृतक साजन उसका भाई था.. जोकि 29 साल का था.. 1 जनवरी 2024 को ज्वालापुर की रहने वाली रजनी के साथ शादी हुई थी.. प्रीति ने बताया कि काफी समय पहले उसके पति की मौत हो चुकी है.. जिसके बाद उसका भाई उसके साथ ही कुटानी रोड पर रहता था.. वह मूल रूप से करनाल का रहने वाला था.. रविवार सुबह वह अपनी बेटी के साथ काम पर चली गई थी.. कुछ देर बाद रजनी भी मंदिर चली गई थी.. तीन दिन से साजन लगातार शराब पी रहा था.. इसी बीच उसने खुद को घर में अकेला पाकर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.. प्रीति ने बताया कि उसके बड़े भाई राजा ने भी लॉकडाउन के दिनों में इसी तरह सुसाइड किया था.. मरने से पहले उसने भी तीन दिन तक लगातार शराब पी थी.. इसी बीच उसने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या की थी.. अब साजन की मौत के बाद भी दोनों भाइयों के आत्महत्या के कारणों का भी राज दफन हो गया..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

अगर आप भी करने जा रहे है ट्रेन में सफर, जरुर पढ़ लें ये खबर

Voice of Panipat

बेसहारा पशुओं को पकड़ने का काम किया शुरू, पहले दिन इन जगहों से पकड़े पशु.

Voice of Panipat

CM ने दी HTET को उम्रभर के लिए मान्यता

Voice of Panipat