वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- पानीपत के समालखा कस्बे में शादी के 2 दिन बाद नई नवेली दुल्हन संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई.. पत्नी पती के साथ किसी काम से बाजार गई थी.. यहां वह पति को 5 मिनट लौटने की बात कहकर गायब हो गई.. इसके बाद वह वापस नहीं लौटी.. पति ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर गुमशुदगी का केस दर्ज कर लिया है…

समालखा थाना पुलिस को दी शिकायत में पति ने बताया कि वह किवाना गांव का रहने वाला है… 29 मई को उसकी शादी उत्तराखंड के हरिद्वार की रहने वाली ज्वाला के साथ हुई थी.. 1 जून को जब अपने पत्नी के साथ गांव से समालखा किसी काम से आया था.. रात करीब 10 बजे आया था.. उसकी पत्नी ने उसे समालखा पुल के नीचे कि वह 5 मिनट में आ रही है.. वो यही खड़ा रहे.. इसके बाद वह वापिस नहीं लौटी… पति ने पत्नी की हर जगह पर तलाश की लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं लगा.. पति ने पत्नी के ससुराल में भी फोन किया लेकिन वहां भी कुछ पता नहीं लगा… पति ने मामले की शिकायत पुलिस को दी.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर गुमशुदगी का केस दर्ज कर लिया है.. और पुलिस पत्नी की तलाश में जुट गई है..
TEAM VOICE OF PANIPAT