26 C
Panipat
August 29, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

HARYANA में CM सैनी ने लोगों को दी बड़ी सौगात, अब बस में 1 हजार किलोमीटर फ्री कर सकेंगे सफर

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा में लोग रोडवेज की बसों (roadways buses) में साल में 1 हजार किलोमीटर फ्री यात्रा कर सकेंगे.. इसके लिए सरकार ने हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना (Haryana Antyodaya Family Transport Scheme) (हैप्पी स्कीम) बनाई है.. करनाल में CM नायब सैनी ने हैप्पी स्कीम के लाभार्थियों को कार्ड बांटे.. इसके अलावा जिन लोगों को कार्ड पहले मिल चुके हैं, उनसे बात कर उनका एक्सपीरिएंस (Experience) भी पूछा.. इस दौरान CM नायब सैनी ने कहा कि राज्य के सभी 36 डिपो और सब डिपो में यह स्कीम शुरू हो चुकी है.. जहां से लोग इसके कार्ड बनवा सकते हैं.. इस स्कीम से राज्य के 23 लाख परिवारों के 84 लाख लोगों को फायदा मिलेगा.. उन्होंने कहा कि यह स्कीम 1.80 लाख रुपए से कम की सालाना आमदनी वाले लोगों के लिए बनाई गई है..

इस दौरान CM ने पूर्व सीएम मनोहर लाल के कामकाज की सराहना की.. CM सैनी ने कहा कि विपक्ष के राज में बुढ़ापा पेंशन के लिए बहुत परेशानी होती थी.. बुजुर्गों को सेवा देनी पडती थी.. अब ऐसा ऑनलाइन सिस्टम (online system) बना कि आदमी की उम्र 60 साल होते ही बुढ़ापा पेंशन शुरू हो जाती है.. पेंशन की रकम सीधे लाभार्थी के बैंक अकाउंट में चली जाती है..

उन्होंने नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर बधाई देते हुए कहा कि जल्द वे शपथ लेंगे और उसके बाद हरियाणा में डबल इंजन की सरकार तेजी से विकास करवाएगी.. इस मौके पर परिवहन मंत्री असीम गोयल ने कहा कि इस हैप्पी कार्ड की कीमत 180 रुपए है.. लोगों के लिए इसकी कीमत 50 रुपए रखी गई है.. यह रकम सिर्फ इसलिए ली जा रही है ताकि वह सम्मानित तरीके से स्कीम का लाभ उठा सकें..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

बंद मकान की पीछे की दीवार में छेद करके चोरों ने उडाए 1 लाख रुपये, पढिये पूरी खबर.

Voice of Panipat

HARYANA मे हेल्पलाइन नंबर जारी, बेवजह न निकले घरो से बाहर- मुख्यमंत्री

Voice of Panipat

क्यों चीनी से बेहतर है गुड़, जानिए इसके फायदे के बारे में

Voice of Panipat