वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- आईए वन पुलिस टीम ने उरलाना कला गांव निवासी सुनील (20) की हत्या मामले में एक नाबालिग सहित और चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान अमन व सोमबीर निवासी अटावला, सचिन निवासी उरलाना कला व एक आरोपी की पहचान नाबालिग के रूप में हुई।

सीआइए वन प्रभारी सब इंस्पेक्टर महिपाल सिंह ने बताया कि उनकी टीम ने हत्या की उक्त वारदात का महज 30 घंटे के अंदर पर्दाफास करते हुए आरोपी साहिल निवासी उरलाना कला, विपिन निवासी कैथ, रोनक निवासी शाहपुर, निशान निवासी अटावला, विक्की निवासी उरलाना कला व यश निवासी शाहपुर को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपी साहिल ने बताया था कि सुनील गांव में उसका पड़ोसी था। उसके साथ उसकी किसी बात को लेकर रंजिश चल रही थी। आरोपी साहिल ने पकड़े गए अपने पांचों साथी आरोपियों के अतिरिक्तअमन व सोमबीर निवासी अटावला, सचिन निवासी उरलाना कला व एक नाबालिग साथी आरोपी के साथ मिलकर साजिश रच सुनील से रंजिश रखते हुए उसकी हत्या करवाने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा था। पुलिस ने सभी आरोपियों को वीरवार को माननीय न्यायालय में पेश कर आरोपी सहिल को न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया था व विपिन, रोनक, निशान, विक्की व यश को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया था।
सब इंस्पेक्टर महिपाल सिंह ने बताया कि रिमांड के दौरान आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस टीम ने वारदात में शामिल फरार आरोपी अमन, सोमबीर, सचिन व एक नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त 3 बाइक व 4 डंडे बरामद कर शुक्रवार को सभी आरोपियों को माननीय न्यायायल में पेश किया जहा से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया व नाबालिग आरोपी को जुवेनाइन कोट में पेश कर बाल सुधार गृह मधुबन भेजा गया।
यह है मामला
सब इंस्पेक्टर महिपाल सिंह ने बताया कि थाना मतलौडा में दीपक पुत्र कृष्ण निवासी उरलाना कला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह गांव अटावला में स्थित सीएनजी बायो गैस प्लांट में हैल्पर का काम करता है। उसका भतीजा सुनील निवासी उरलाना कला भी प्लांट में काम करता है। दोनों की डयूटी सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहती है। 4 जून को दोनों ड्यूटी पूरी कर बाइक से घर लोट रहे थे। जब वे अटावला से डुमियाना की और चले तो पेट्रोल पंप अटावला डुमियाना रोड से निकलते ही 100-150 मीटर आगे 4 युवक डंडे लेकर सड़क किनारे पहले से खड़े थे। एक लड़के ने बाइक चला रहे सुनील के सिर में डंडे से सीधा वार किया। जिससे बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वे दोनों कुछ दूर खेतों में जा गिरे। गिरने के बाद दूसरा लड़का हाथ में डंडा लिये दोड़कर उनके पास आया और हाथ पर चोट मारी। इसके बाद चारों आरोपी कुछ दूरी पर खड़ी बाइक पर सवार होकर अटावला गांव की तरफ भाग गए। सुनील को डंडा लगने से काफी गहरी चोट लगी थी।
उसने दोस्त सावन व सुरजभान को फोन कर मौके पर बुलाया। दोनों दोस्त कुछ ही देर में मौके पर पहुंच गए और सुनील को इलाज के लिए नजदीक अहर गांव में स्थित एक डॉक्टर के पास ले गए। डॉक्टर ने चोट ज्यादा होने कारण सिविल अस्पताल में ले जाने के लिए कहा। तभी सुनील के परिजन भी अहर गांव में डाक्टर के पास पहुंच गए। जिसके बाद वे सभी सुनील को सिविल अस्पताल में ले गए। जहा इलाज के दौरान सुनील की हालत ज्यादा गंभीर होने के चलते उसे रोहतक पीजीआई के लिए रेफर कर दिया। पीजीआई रोहतक में इलाज के दौरान सुनील की मौत हो गई। दीपक की शिकायत पर थाना मतलौडा में हत्या की धाराओं के तहत अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की पहचान व धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।
TEAM VOICE OF PANIPAT