वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पानीपत में पेप्सी पुल के पास बीति रात रिफाइनरी कर्मचारी से लूटपाट हो गई.. 2 बाइक सवार चार बदमाशों ने कर्मचारी की कार लूटी और फरार हो गए.. कार में कैश और अन्य सामान भी लेकर फरार हो गए.. दरअसल उसकी गाड़ी में टक्कर मारने के बाद बदमाशों ने हालचाल जानने के बहाने उससे बातचीत शुरू की थी.. इसके बाद बदमाशों ने कार लूटी और फरार हो गए.. पीड़ितों ने वारदात की शिकायत सदर थाना पुलिस को दी है.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है..
सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ का रहने वाला है.. हाल में वह पानीपत रिफाइनरी टाउनशिप में रहता है.. 5 जून की शाम को वह अपनी कार नंबर HR06AL6276 को लेकर टाउनशिप से शहर की ओर गया था.. वापस लौटते वक्त रात करीब 10:15 बजे, उसने फोन पर आए मैसेज को पढ़ने के लिए अपनी कार को पेप्सी पुल के पास प्रिंस ढाबा पर रोकी, तो उसी समय एक बाइक वहां से निकल रही थी.. जिसने कार के साइड वाले शीशे को टक्कर मार दी.. इसके बाद बाइक रोक कर उससे पूछा कि चोट तो नहीं लगी.. जिस पर उसने कहा कि कोई बात नहीं, ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है.. आदित्य ने बताया कि बाइक सवार 2 लड़को मे से एक नीचे उतरा और उतरते ही कॉलर पकड़ा फिर मारने लगा.. कार से उतरते वक्त उसने चाबी निकाल ली थी, जोकि एक बदमाश ने उससे छीन ली। इसी दौरान एक और बाइक वहां आई.. जिस पर भी दो युवक सवार थे.. उन्होंने वहां आते ही उसे पिस्तौल जैसा कोई हथियार दिखाया.. उससे गाली गलौज की और थप्पड़ मारे.. इसके बाद वे उसकी कार को लेकर करनाल की ओर भाग गए। कार में उसका पर्स था.. जिसमें डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, 1500 रुपए कैश था। इसके अलावा उसकी कंपनी का ID कार्ड व बैग भी था.. बैग में बाइक और घर की चाबियां थी.. पीड़ितों ने वारदात की शिकायत सदर थाना पुलिस को दी है.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है..
TEAM VOICE OF PANIPAT