वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- SPअजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस टीम ने 27 किलो 450 ग्राम गांजा तस्करी मामले में ढाई साल से फरार और हत्या व मारपीट के दो मामलों में पीओ घोषित आरोपी दीपक निवासी रोहतक हाल जगजीवन राम कॉलोनी को शनिवार देर काबू करने में बड़ी कामयाबी हासिल की।
एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस टीम इंचार्ज सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया की उनकी टीम ने 20 अक्तूबर 2021 को ड्यूटी मेजिस्ट्रेट डीईईओ ब्रजमोहन की उपस्थिति में कोहली बस्ती में एक प्लाट में बने कमरे से 27 किलो 450 ग्राम गांजा बरामद किया था। नशा तस्कर आरोपी दीपक निवासी रोहतक हाल जगजीवन राम कॉलोनी पुलिस टीम को आते देखकर मौके से भागने में कामयाब हो गया था। पुलिस ने बरामद गांजा को कब्जा पुलिस में लेकर आरोपी के खिलाफ थाना चांदनी बाग में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर आरोपी की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे। सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि एंटीनाकोटिक्स सेल पुलिस टीम को शनिवार देर शाम जीटी रोड पर बीबीएमबी कट के पास आरोपी दीपक के घूमने बारे गुप्त सूचना मिली। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश देकर आरोपी दीपक को काबू करने में कामयाबी हासिल की।
पूछताछ में आरोपी ने उक्त गंज दिल्ली के आजाद नगर से कम कीमत पर खरीद कर लाने बारे स्वीकारा। आरोपी दीपक ने पूछताछ में पुलिस को बताया उसने अंबाला, दिल्ली व हांसी में विभिन्न स्थानों पर छुपकर फरारी काटी। शनिवार को वह पानीपत में दोस्त से मिलने के लिए आया था। नशा सप्लायर के ठीकानों का पता लगा गिरफ्तार करने व गहनता से पूछताछ करने के लिए पुलिस ने रविवार को आरोपी दीपक को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया।
*हत्या व मारपीट के दो मामलों में पीओ घोषित*
सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि आरोपी दीपक का पहले भी आपराधिक रिकार्ड होना पाया गया है। आरोपी के खिलाफ हत्या व मारपीट की वारदातों के वर्ष 2020 में थाना शहर में अलग-अलग दो अभियोग दर्ज है। आरोपी उक्त दोनों मामलों में जेल से बेल पर आने के बाद फरार हो गया था। माननीय न्यायालय द्वारा उक्त दोनों मामलों में गत दिनों आरोपी दीपक को पीओ घोषित किया गया था। पुलिस की टीमें आरोपी को पकड़ने के लिए उसके संभावित ठीकानों पर दबिश दे रही थी। आरोपी पुलिस पकड़ से बचने के लिए लगातार ठीकाने बदलकर छुपकर रह रहा था। शनिवार को आरोपी पानीपत में दोस्त से मिलने के लिए आया तो पुलिस टीम ने इसकी सूचना मिलते ही दबिश देकर आरोपी को बीबीएमबी कट के पास से गिरफ्तार कर लिया।
TEAM VOICE OF PANIPAT