23.4 C
Panipat
December 26, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryana CrimeIndia CrimesLatest NewsPanipat Crime

PANIPAT:- बैकं से पैसे निकलवाकर युवक ऑटो में जा रहा था घर, 3 महिलाओं ने किए 50 हजार चोरी

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पानीपत में ऑटो सवार करनाल के व्यक्ति की जेब से 50 हजार रुपए कैश चोरी हो गया.. व्यक्ति पानीपत के बैंक से नकदी निकालकर घर लौट रहा था.. ऑटो में तीन अन्य महिला भी सवार थी.. जिन्होनें चोरी की है.. इस वारदात में ऑटो चालक भी महिलाओं के साथ शामिल था.. घटना का पता लगने के बाद व्यक्ति ने मामले की शिकायत पुलिस को दी.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है

सिटी थाना पुलिस को दी शिकायत में धर्मपाल में बताया कि वह मूल रूप से करनाल का रहने वाला है.. वह खेती बाड़ी का काम करता है.. 16 अप्रैल की सुबह करीब 11 बजे उसने बैंक से 50 हजार रुपए निकलवाए थे.. इसके बाद उसने उक्त राशि को कमीज की बाई जेब में डालकर पानीपत BSNL कट पर करीब 11:20 बजे एक ऑटो में सवार हो गया.. इसी दौरान वहां तीन महिलाएं भी आ गई.. जोकि ऑटो में उसके दोनों ओर बैठ गई.. करीब पौने 12 बजे वह कोहंड पहुंचने पर ऑटो से उतर गया.. कुछ समय बाद उसने अपनी जेब को हाथ लगाया, तो देखा कि जेब से 50 हजार रुपए की पूरी गड्डी गायब थी.. इसके बाद उसने ऑटो और उक्त तीन महिलाओं को ढूंढा, लेकिन उनका कूछ भेद नहीं लगा.. धर्मपाल ने बताया कि महिलाओं ने ही उसकी नकदी चुराई है.. इसमें ऑटो चालक भी शामिल था.. घटना का पता लगने के बाद व्यक्ति ने मामले की शिकायत पुलिस को दी.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है…

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

5G से कोरोना की अफवाह फैलाने वालों पर सख्ती, सरकार ने दिये आदेश

Voice of Panipat

क्या अभी-अभी हुई है? आपकी शादी तो, ऐसे करें खुद के लिए Financial Planning

Voice of Panipat

PANIPAT: जिला पुलिस मे तैनात सब-इंस्पेक्टर फतेह सिंह पदोन्नत होकर बने इंस्पेक्टर

Voice of Panipat