December 6, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPANIPAT NEWS

PANIPAT:- शादी के लिए बारात थी तैयार, अचानक दुल्हा हो गया लापता, फिर मंच गई उथल-पुथल

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- जहां एक तरफ दोनों परिवार शादी की तैयारी कर रहा था.. घर में सभी मेहमान भी आ गए थे.. सभी लोग कल होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे की कब सुबह होगी..घर मे दुल्हन के आने की खुशी में घर में मिठाईया भी तैयार हो रही थी.. तभी अचानक दूल्हा घर से लापता हो गया.. इस बात को लेकर घर में हंगामा हो गया.. जिसके बाद परिवार वालों ने उसकी तलाश हर जगह की.. लेकिन उसका कहीं पर कोई सुराग नहीं लगा.. परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस को दी.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर गुमशुदगी का केस दर्ज कर लिया है..

पुलिस को दी शिकायत में भाई रविकांत ने बताया कि वे दो भाई हैं.. उसका बड़ा भाई करीब 29 साल गोल्डी है.. जो हैंडीक्राफ्ट का काम करता है.. उसके भाई गोल्डी की शादी 17 अप्रैल को पानीपत शहर में होनी निश्चित हुई थी.. घर पर शादी की तैयारी चल रही थी.. उन्होंने बताया कि 16 अप्रैल को उसका भाई गोल्डी दोपहर करीब ढ़ाई बजे गांव चांदी के गोदाम से गायब हो गया.. उस दौरान गोल्डी ने कहा था कि वह कुछ देर गोदाम पर आराम करके वापस घर आ जाएगा.. रविकांत ने बताया की उसने भाई गोल्डी का काफी समय तक इंतजार किया.. लेकिन वह वापस नहीं लौटा.. इसके बाद पूरा परिवार उसे ढूंढने में लग गए और रिश्तेदारों में तलाश किया.. लेकिन गोल्डी कहीं नहीं मिला.. गोल्डी बिना बताए कहीं चला गया.. परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस को दी.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर गुमशुदगी का केस दर्ज कर लिया है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

क्रेडिट कार्ड का स्टेटमेंट चैक करना पड़ा भारी, अकाउंट से उड़े 1.73 लाख, पढिये पूरा मामला

Voice of Panipat

पानीपत मे ASI फतेह सिंह ने जब्त बुलेट के निकाले टायर, हुआ गिरफ्तार..ऐसे हुआ मामले का खुलासा

Voice of Panipat

हरियाणा के CM सड़क पर दौड़ाते नजर आए बुलेट

Voice of Panipat