वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- रोहतक स्थित सेना भर्ती कार्यालय के भर्ती निदेशक कर्नल दीपक कटारिया ने अग्निवीर भर्ती के अंतर्गत सभी श्रेणी के अभ्यर्थियों से सामान्य प्रवेश परीक्षा के दिशा- निर्देशों की अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा है.. उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड में सामान्य प्रवेश परीक्षा के बारे में दिशा-निर्देशों का पूरा ब्यौरा दिया गया है.. उन्होंने बताया कि 14 अप्रैल से एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है.. डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों
को अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा.. उन्होने अभ्यर्थियों से अनुरोध करते हुए कहा कि वे जल्द से जल्द अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें.. अगर इस संबंध में किसी को किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है, तो संबंधित अभ्यर्थी सेना भर्ती कार्यालय रोहतक में संपर्क कर सकता है..
*22 अप्रैल से होगी परीक्षा*
उन्होंने बताया कि अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया के पहले चरण में 22 अप्रैल से ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी.. दूसरे चरण में ऑनलाइन परीक्षा में मेरिट में चयनित अभ्यर्थियों को भर्ती रैली में शामिल होने के लिए बुलाया जाएगा..
*22 मार्च तक हुए Online आवेदन*
इससे पहले भारतीय सेना में अग्निवीर, सिपाही फार्मा, सैनिक नर्सिंग सहायक और आरटी जेसीओ की भर्ती के लिए 22 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे.. जिला रोहतक, झज्जर, सोनीपत व पानीपत के अभ्यर्थियों के लिए 13 फरवरी से पंजीकरण शुरू हुआ था.. जिसमें आवेदन के लिए युवा महिलाएं व पुरुष की आयु साढे 17 से 21 साल होनी चाहिए थी…
TEAM VOICE OF PANIPAT