December 6, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPANIPAT NEWS

पानीपत में बहू के साथ ससुर ने दुष्कर्म करने का किया प्रयास, विरोध करने पर पति करता है मारपीट

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पानीपत के जिला समालखा कस्बे में  स्थित ससुराल में सोनीपत की महिला के साथ शादी के बाद दहेज प्रताड़ना शुरू की गई.. बाद में ससुर ने कई बार बलात्कार का प्रयास किया.. यहां तक कि देवर भी फायदा उठाने की कोशिश करता है.. महिला जब विरोध करती थी.. तो पिता मारपीट करता है.. सास अकसर दहेज के लिए प्रताड़ित करती है.. 10 साल तक आरोपियों की प्रताड़नाएं झेलने के बाद महिला ने मामले की सूचना पुलिस को दी.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर सास-ससुर देवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है..

समालखा थाना पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया कि वह मूल रूप से यूपी के सोनीपत की रहने वाली है.. 2023 में समालखा के रहने वाले युवक के साथ शादी हुई थी.. शादी के कुछ दिनों के बाद से ही सास- ससुर दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया.. और उससे रोजाना मारपीट करते… कभी गाली- गलौज करते.. तो कभी उसे खाना नहीं देते… अगर वह इन बातों का विरोध करती तो ससुराल वाले एकमत होकर उससे मारपीट करने लगते.. महिला ने बताया कि कि उसका ससुर उसके साथ अक्सर छेड़छाड़ करता है.. यहां तक उसके साथ बलात्कार का भी प्रयास कर चुका है..वह बार-बार उससे संबंध बनाने के लिए अनेक तरीके अपनाता है.. वहीं, देवर पर भी आरोप है कि वह भी उसका नाजायज फायदा उठाना चाहता है.. अगर महिला अपना बचाव करने के लिए विरोध करती है तो पति उसके साथ मारपीट करता है.. महिला ने मामले की सूचना पुलिस को दी.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर सास-ससुर देवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

WhatsApp के 3 नए फीचर्स बडे़ कमाल के जल्दी से करें Update

Voice of Panipat

HARYANA:- काफी दिन से बीमार चल रही थी महिला, खा ली गलत दवा, हो गई…

Voice of Panipat

वैक्सीन लगने के बाद भी सफर के दौरान नहीं है सर्टिफिकेट, तो इस नंबर के जरिए करें डाउनलोड

Voice of Panipat