15.3 C
Panipat
November 22, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

iPhone पर पेगासस स्पायवेयर जैसे अटैक का अलर्ट

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- एपल ने iPhone पर पैगासस जैसे स्पायवेयर अटैक का खतरा जताया है इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, आईफोन यूजर्स को ‘मर्सनरी स्पायवेयर’ के जरिए टारगेट किया जा रहा है.. इसके जरिए iPhone को एक्सेस करने की कोशिश की जा रही है.. इसे लेकर एपल ने भारत सहित उन 91 देशों के अपने यूजर्स को वॉर्निंग मेल भेजा है, जो ‘मर्सनरी स्पायवेयर’ अटैक के संभावित शिकार हो सकते हैं.. यह स्पायवेयर इजरायल के NSO ग्रुप के पेगासस की तरह है.. इसका मकसद डिवाइस का अनऑथराइज्ड एक्सेस हासिल करना है.. मर्सिनरी स्पायवेयर अटैकर्स बहुत कम संख्या में कुछ खास लोगों और उनके डिवाइसेज को टारेगट करने के लिए बहुत अधिक संसाधनों का इस्तेमाल करते हैं.. इन स्पाइवेयर अटैक्स की कॉस्ट लाखों डॉलर होती है.. उनका पता लगाना और रोकना बहुत कठिन होता है..

*कुछ भारतीय यूजर्स को एपल ने वॉर्निंग मेल भेजा*

एपल ने 11 अप्रैल को भारतीय समयानुसार रात करीब 12:30 बजे कुछ भारतीय यूजर्स को वॉर्निंग मेल भेजा है। इसके सब्जेक्ट में लिखा है- अलर्ट: एपल ने आपके iPhone पर एक टार्गेटेड मर्सिनरी स्पायवेयर अटैक का पता लगाया है मेल में लिखा है, ‘Apple ने पाया है कि आप एक ‘मर्सनरी स्पायवेयर’ अटैक का शिकार हो रहे हैं, जो आपके Apple ID -xxx- से जुड़े iPhone को दूर से ही हैक करने की कोशिश कर रहा है। कृपया इसे गंभीरता से लें।’ मर्सिनरी स्पायवेयर अटैक काफी दुर्लभ हैं और रेगुलर साइबर क्रिमिनल एक्टिविटी या कंज्यूमर मालवेयर की तुलना में बहुत अधिक सोफेस्टिकेटेड हैं। इन हमलों में लाखों डॉलर खर्च होते हैं और काफी कम लोगों को टारगेट किया जाता है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

बरोदा उपचुनाव के लिए प्रत्याशी की तलाश में जुटी भाजपा, कांग्रेस में 25 ने जताई दावेदारी

Voice of Panipat

वायु प्रदूषण फैलाने वाले 14 जिलों में निर्माण कार्यों पर लगाई रोक, अगले आदेशों तक स्कूल भी रहेंगे बंद

Voice of Panipat

चोरी किए गए हैरो व वारदात मे प्रयोग ट्रैक्टर सहित 2 युवक काबू

Voice of Panipat