September 14, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

HARYANA:- यात्रियों के लिए खुशखबरी, रेलवे ने शुरु की 4 स्पेशल ट्रेन

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) की तरफ से अप्रैल माह में यात्रियों की संख्या में इजाफा होने पर 4 स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है.. इनमें बीकानेर-दरभंगा-बीकानेर ट्रेन रेवाड़ी(Bikaner-Darbhanga-Bikaner Train Rewari) जंक्शन से होकर गुजरेगी.. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि 04707/04708, बीकानेर-दरभंगा-बीकानेर स्पेशल ट्रेन को 2 ट्रिप में चलाया जाएगा..

1. गाड़ी संख्या 04707, बीकानेर-दरभंगा स्पेशल ट्रेन 14 और 21 अप्रैल को (2 ट्रिप) बीकानेर से रविवार को 12.15 बजे रवाना होकर सोमवार को 20.30 बजे दरभंगा पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04708, दरभंगा-बीकानेर स्पेशल ट्रेन 15 और 22 अप्रैल को (2 ट्रिप) दरभंगा से सोमवार को 23.30 बजे रवाना होकर बुधवार को 08.40 बजे बीकानेर पहुंचेगी।

ये ट्रेन रतनगढ, चूरू, सादुलपुर, लोहारू, रेवाड़ी, दिल्ली, गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, गोंडा, गोरखपुर, कप्तानगंज, घुघुली, पनिया हवा, नरकटियागंज, रक्सौल, बैरगनियां व जोगियारा स्टेशन पर ठहराव करेगी। इस ट्रेन में 2 सेकेंड एसी, 4 थर्ड एसी, 12 द्वितीय शयनयान, 2 द्वितीय साधारण श्रेणी, 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 22 डिब्बे होंगे।

2. गाड़ी संख्या 04809, भगत की कोठी-सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बैंगलूरू स्पेशल ट्रेन 21 और 27 अप्रैल को (2 ट्रिप) भगत की कोठी से 05.15 बजे रवाना होकर अगले दिन 23.30 बजे सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बैगलूरू पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04810, सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बैगलूरू-भगत की कोठी स्पेशल ट्रेन 23 और 29 अप्रैल को (2 ट्रिप) सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बैगलूरू से 16.30 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 12.40 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी.. इस ट्रेन में 2 सेकेंड एसी, 4 थर्ड एसी, 12 द्वितीय शयनयान, 2 द्वितीय साधारण श्रेणी, 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 22 डिब्बे होंगे।

3. गाडी संख्या 09609, मदार-हावड़ा स्पेशल ट्रेन 14 और 21 अप्रैल को (2 ट्रिप) मदार से रविवार को 08.30 बजे रवाना होकर सोमवार को 18.00 बजे हावडा पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09610, हावडा-मदार स्पेशल ट्रेन 16 और 23 अप्रैल को (2 ट्रिप) हावड़ा से मंगलवार 15.00 बजे रवाना होकर बुधवार को 21.55 बजे मदार पहुंचेगी। इस ट्रेन में 4 थर्ड एसी, 12 द्वितीय शयनयान, 2 द्वितीय साधारण श्रेणी, 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 20 डिब्बे होंगे।

4. गाड़ी संख्या 04811, भगत की कोठी-कोयम्बटूर स्पेशल ट्रेन 18 और 27 अप्रैल को (2 ट्रिप) भगत की कोठी से 19.30 बजे रवाना होकर चौथे दिन 09.30 बजे कोयम्बटूर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04812, कोयम्बटूर-भगत की कोठी स्पेशल ट्रेन 22 अप्रैल और 1 मई को (2 ट्रिप) कोयम्बटूर से 02.30 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 11.30 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। इस ट्रेन में 2 सेकेंड एसी, 4 थर्ड एसी, 12 द्वितीय शयनयान, 2 द्वितीय साधारण श्रेणी, 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 22 डिब्बे होंगे।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा में ग्रुप डी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी

Voice of Panipat

PANIPAT:- कानों से बालियां स्नैचिंग करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 2 आरोपी काबू, 6 वारदातों का खुलासा

Voice of Panipat

पानीपत के बेटे ‘तरूण डूडेजा’ ने लिखी फिल्म ‘धक धक’ की Story, फिल्म हुई रिलीज

Voice of Panipat