August 31, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryana CrimeHaryana NewsIndia CrimesLatest NewsPanipat

पानीपत में फिर हुई चोरी, छत्त के रास्ते धुसा चोर, किया हाथ साफ

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पानीपत में रोजाना चोरी की वारदात बढ़ती जा रही है.. इस बार चोरों ने विवर्स कॉलोनी में एक स्पेयर पार्ट्स की दुकान में चोरी हो गई… छत के तीसरी मंजिल के रास्ते चोर दुकान के भीतर घुसे.. इसके बाद दराज में रखा 1.35 लाख कैश समेत महंगे उपकरण चोरी हो गए.. पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को दी.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है..

चांदनीबाग थाना पुलिस को दी शिकायत में रोहतास कुमार ने बताया कि वह विवर्स कॉलोनी का रहने वाला है.. उसने महालक्ष्मी ट्रेडर्स के नाम से बबैल रोड पर स्पेयर पार्ट की दुकान की हुई है… 31 मार्च को वह दुकान का हिसाब किताब कर दुकान को ताला लगाकर घर चले गए.. उस वक्त दुकान के दराज में 1 लाख 35 हजार 780 रुपए रखे थे.. 1 अप्रैल की सुबह 10 बजे दुकान खोली तो दराज से नकदी चोरी मिली.. दुकान को चेक किया तो तीसरी मंजिल की खिड़की तोड़कर चोर भीतर घुसे थे.. चोरों ने दुकान के भीतर दराज से कैश समेत महंगे स्पेयर पार्ट्स चोरी किए हैं.. पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को दी.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

थाना साइबर क्राइम की टीम ने लोगो को किया साइबर क्राइम के बारे में जागरूक

Voice of Panipat

HARYANA:- JJP को एक और बड़ा झटका, विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा ने पार्टी से दिया इस्तीफा

Voice of Panipat

आरएएफ ने निकाला फ्लैग मार्च, शहरवासियों को दिया सुरक्षा का भरोसा

Voice of Panipat