वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- सीआईए थ्री पुलिस टीम ने बोहली में पाला मार्केट में मोबाइल की दुकान में चोरी करने वाले आरोपी को पेप्सी पुल के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान प्रदीप निवासी बाबरपुर मंडी के रूप में हुई। सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि उनकी टीम को देर शाम गश्त व जांच पड़ताल के दौरान गुप्त सूचना मिली की संदिग्ध किस्म का एक युवक पेप्सी पुल के पास घूम रहा है। पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान प्रदीप पुत्र चंदू निवासी बाबरपुर मंडी के रूप में बताई। गहनता से पूछताछ करने पर आरोपी ने 28 जनवरी की रात बोहली में पाला मार्केट में मोबाइल की दुकान से 9 मोबाइल फोन चोरी करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। चोरी की उक्त वारदात बारे थाना सदर में प्रवीन निवासी सुताना की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
थाना सदर में प्रवीन पुत्र प्रेमकांत निवासी सुताना ने शिकायत देकर बताया था कि बोहली में पाला राम मार्केट में उसने मोबाइल की दुकान की हुई है। 28 जनवरी की रात वह दुकान को बंद कर घर चला गया था। सुबह दुकान का ताला खोलकर देखा सारा सामान बिखरा पड़ा था। अज्ञात चोर दुकान की छत तोड़कर अंदर घूसकर 15 नए मोबाइल फोन, 10 पुराने मोबाइल व एयेसरीज चोरी कर ले गए। प्रवीन की शिकायत पर थाना सदर में अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपी की पहचान व धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।
इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने शार्टकट तरिके से पैसे कमाने के लिए चोरी की उक्त वारदात को अंजाम दिया। आरोपी मोबाइल चोरी कर जा रहा था तब रास्ते में कही उससे 5 मोबाइल गिर गए। आरोपी बचे 4 मोबाइल को बेचने के लिए बुधवार को ग्राहक की फिराक में घूम रहा था।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरीशुदा 4 मोबाइल फोन बरामद कर पूछताछ के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।
TEAM VOICE OF PANIPAT