पानीपत से बड़ी खबर सामने आई है.. पानीपत शहर में सिवाह बाईपास स्थित BBMB बिजली बोर्ड में अचानक आग लग गई… यहां एक ट्रांसफार्मर में शुरू हुई आग ने भड़कते- भड़कते विकराल रुप ले लिया.. जिसके बाद एकाएक करके अनेको ट्रांसफार्मर में आग लग गई.. आग की सुचना तुरंत दमकल को दी गई.. सूचना मिलते दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची.. करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग को काबू पाया गया.. हालांकि, आग पूरी तरह नहीं बुझी, लेकिन नियंत्रण में कर लिया गया है..
*ट्रांसफार्मरों से निकले तेल के छींटे*
आगजनीं के दौरान ट्रांसफॉर्मरों से काला तेल निकला शुरू हो गया। आग बढ़ने के साथ-साथ छींटें भी बाहर की ओर आने लगीं.. जिससे दमकल कर्मियों को आग बुझाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.. ये छींटें बहुत ही खतरनाक होती हैं..
*यहां की हुई बिजली बाधित*
BBMB से चलने वाली 11 केवी नंबरी, 11 केवी कृष्णा इंडस्ट्री, 11 केवी सेक्टर 29 पार्ट 1 इंडस्ट्री फीडर समेत अन्य जगहों की बिजली बाधित हो गई.. यहां तक की एनएफएल की बिजली को भी कुछ देर के लिए बाधित किया गया.. आग पर पूरी तरह काबू पाने के बाद बिजली को सुचारु किया गया..
TEAM VOICE OF PANIPAT