September 14, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana CrimeIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

पानीपत में वेस्ट गोदाम में लगी भीषण आग , 3 घटें में दमकल की 8 गाडियों ने पाया काबू

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पानीपत से बड़ी खबर सामने आई है.. पानीपत में देवीपुरी रोड स्थित वेस्ट के गोदाम में भयंकर आग लग गई… आग लगने की सूचना स्थानीय लोगों ने गोदाम मालिक को दी.. सूचना मिलते ही गोदाम मालिक मौके पर पहुंचा.. पहुंचने के दौरान उसने दमकल के नंबर पर कॉल की… सूचना मिलते दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची.. करीब 3 घंटे में दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंची.. जिसके बाद आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया.. हालांकि, आग पूरी तरह नहीं बुझी, लेकिन नियंत्रण में कर लिया गया है..

मिली जानकारी के अनुसार बता दे कि गोदाम 4 हजार वर्ग गज में फैला हुआ है.. बताया जा रहा है कि मालिक ने भी यह जगह आगे ठेके पर दी हुई है.. जिस पर अवैध तरीके से वेस्ट का कारोबार किया जा रहा है.. इस जमीन पर दो भाईयों में आपसी विवाद चल रहा है.. दोनों भाई जमीन पर अपना-अपना हक बताते हैं.. हाल ही में बिट्‌टू के हक में कोर्ट ने फैसला भी दिया है..

*पहले लगी थी आग, मीडिया को रखा गया था दूर*

इस जमीन पर पिछले करीब 15 साल से वेस्ट का कारोबार किया जा रहा है.. पिछले साल भी यहां आग लगी थी, लेकिन उस वक्त भी मामले को दबा दिया गया था.. मीडिया को इससे दूर रखा गया था.. इस बार स्थानीय लोगों ने विरोध किया, तो घटना सामने आई है…

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

WFI चुनाव पर HIGHCOURT में सुनवाई आज, इलेक्शन से 1 दिन पहले लगाई थी रोक

Voice of Panipat

बच्चे को बुलाने गई महिला, फिसला पैर… ओर

Voice of Panipat

CBI ने EPFO कार्यालय में की छापेमारी कर 2 अधिकारी किये गिरफ्तार

Voice of Panipat