September 14, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

Haryana के मॉडल स्कूलों में 1 April से शुरु होंगे Admission

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा के सभी राजकीय मॉडल सांस्कृति माध्मिक विघालयों व राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक विद्यालयों में सत्र 2024-25 के लिए एडमिशन को लेकर विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने निर्देश जारी किए हैं। जिसके लिए प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना समन्वयक, खंड शिक्षा अधिकारी व राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालयों के मुखिया एवं एसएमसी के अध्यक्ष को पत्र जारी किया गया है… जारी पत्र में कहा गया है कि प्रत्येक स्कूल अपनी विघाय विद्यालय प्रबंधन समिति (SMC) की बैठक बुलाकर ढांचागत सुविधा अनुसार सीटों का निर्धारण करेंगे.. वहीं, कक्षा पहली, छठी, नौंवी तथा 11वीं में ही अंग्रेजी माध्यम सेक्शन में नए दाखिले किए जाएंगे..11वीं के दाखिले में विद्यालय में पहले से पढ़ रहे विद्यार्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी.. पहली कक्षा में केवल अग्रेंजी माध्यम में पढ़ने के इच्छुक विघार्थियों को दाखिला मिलेगा.. पिछले वर्ष की तरह कक्षा पहली में हिंदी माध्यम का सेक्शन नही होगा..

*आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज*

  • जन्म प्रमाण पत्र : अस्पताल या दाई का रजिस्टर अभिलेख, आंगनवाड़ी अभिलेख, माता-पिता अथवा संरक्षक का आयु के लिए शपथ पत्र।
  • रिहायशी प्रमाण पत्र : आधार कार्ड या परिवार पहचान पत्र।
  • आवेदन का फॉर्म : विद्यालय द्वारा निशुल्क उपलब्ध आवेदन फार्म भरना होगा।
  • किसी बच्चे को दस्तावेज के अभाव में दाखिले से वंचित नहीं किया जाएगा। अस्थाई दाखिला देकर 30 दिन का समय दिया जाएगा।
  • यदि आरक्षित सीटों के लिए समुचित आवेदन नहीं आते हैं तो इन सीटों को सामान्य श्रेणी से भरा जाएगा

*विद्यालय विकास निधि (पंजीकरण अंशदान केवल एक बार लिया जाएगा)*

  • कक्षा पहली से पांचवीं तक एक मुश्त पंजीकरण अंशदान 500 रुपए।
  • कक्षा छठी से 12वीं तक एक मुश्त पंजीकरण अंशदान 1000 रुपए
  • कक्षा पहली से तीसरी तक मासिक अंशदान 200 रुपए
  • कक्षा चौथी से पांचवी तक मासिक अंशदान 250 रुपए
  • कक्षा छठी से आठवीं तक मासिक अंशदान 300 रुपए
  • कक्षा नौंवी से दसवीं तक मासिक अंशदान 400 रुपए
  • कक्षा 11वीं से 12वीं तक मासिक अंशदान 500 रुपए

*दाखिले की महत्वपूर्ण तिथियां*

  • दाखिला प्रक्रिया प्रारंभ- 1 अप्रैल 2024 से
  • विद्यालय मुखिया द्वारा आवेदन पत्र प्राप्त करने की तिथि- 1 अप्रैल से 20 अप्रैल
  • माता-पिता या अभिभावक द्वारा आवेदन पत्र जमा करवाने की तिथि- 1 से 20 अप्रैल
  • ड्रॉ की तिथि- 22 अप्रैल
  • प्रतीक्षा सूची का दाखिला- 26 अप्रैल

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

बरसात के बाद बनेगी पानीपत में ये 21 सड़कें, पढ़िए कहा-कहा बनेगी सड़क

Voice of Panipat

करीबी दोस्त होन के बावजूद भी सिद्धार्थ के अंतिम संस्कार में क्यों नहीं पहुंची ये एक्ट्रेस,

Voice of Panipat

बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार पर सुरजेवाला ने साधा निशाना, कहा- नौकरी के लिए युवा भटक रहा दर-दर

Voice of Panipat