26 C
Panipat
August 29, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaHaryana CrimeIndia NewsLatest NewsPanipat CrimePANIPAT NEWS

PANIPAT में अनोखी ठगी, HOLI खेल रहे युवकों को देखना पड़ा भारी, बातों में उलझा कर ठगें 36300 रुपए

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पानीपत के नेशनल हाइवे 44 जीटे रोड पर स्थित टोल प्लाजा पर व्यक्ति कुछ शातिर ठगो का शिकार हो गया.. दरअसल कुछ युवक होली खेल रहे थे.. पीड़ित व्यक्ति उनके पास जा कर खड़ा हो गया.. जिसके बाद युवक ने उसे 18300 रुपए ONLINE और 1800 नगद ले लिए.. बातों में उलझा कर उससे नकद लिए रुपए वापस लौटा कर युवक फरार हो गए.. पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को दी.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी केस दर्ज कर लिया है..

सेक्टर 13-17 थाना पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि वह गांव डुमियाना, मतलौडा का रहने वाला है.. 23 मार्च की शाम करीब 5:20 बजे वह बाहर से आया था.. एक बस से वह जीटी रोड नेशनल हाइवे 44 पर पानीपत टोल प्लाजा पर उतरा था.. जहां करीब 10 युवक खड़े थे.. वे आपस में एक दूसरे को रंग लगा कर होली खेल रहे थे.. वह उनके पास जा खड़ा हो गया और उन्हें देखने लगा.. इसी दौरान कुछ युवक उससे बोले कि आपके 18 हजार रुपए निकल गए हैं.. अगर आपको ये वापस चाहिए, तो पहले आप 18 हजार रुपए दिखाओ.. इसके बाद उसने वहीं पर खड़े एक आदमी को 18 हजार रुपए कैश पकड़ा दिए.. इसके बाद उन्होंने एक खाते में 18 हजार 300 रुपए गूगल पे के माध्यम से ले लिए और 18 हजार उसका कैश वापस लौटा दिया.. ऑनलाइन पेमेंट लेने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए.. पीडित ने मामले की शिकायत पुलिस को दी.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी केस दर्ज कर लिया है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

15 साल की बेटी की 30 साल के युवा से करवा रहे थे शादी, बाल विवाह निषेध अधिकारी ने रूकवाई शादी

Voice of Panipat

आज ही निपटा लें जरुरी काम, 3 दिन रहेंगे बैंक बंद

Voice of Panipat

पानीपत में मिले कोरोना के 8 मरीज, इन क्षेत्रो को किया गया कंटेंटमेंंट जोन से बाहर

Voice of Panipat