वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- सीआईए थ्री पुलिस टीम ने आर्य नगर में युवक से स्नेचिंग करने वाले गिरोह के तीन आरोपियों को काला आंब मोड़ से गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान शाहरूख व राहुल निवासी घूपसिंह नगर व हिमांशु निवासी बलजीत नगर के रूप में हुई। सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि उनकी टीम को गश्त व जांच पड़ताल के दौरान गुप्त सूचना मिली की संदिग्ध किस्म के तीन युवक एक बाइक पर सवार होकर सनौली रोड़ काला आंब मोड़ पर किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे है। पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर तीनों युवकों को काबू कर पूछताछ की तो उन्होंने अपनी पहचान शाहरूख पुत्र निजामुद्दीन, राहुल पुत्र रामसिंह निवासी घूपसिंह नगर व हिमांशु पुत्र वीरेंद्र निवासी बलजीत नगर के रूप में बताई। गहनता से पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपने एक अन्य साथी आरोपी के साथ मिलकर उक्त बाइक पर सवार होकर 14 मार्च की देर शाम आर्य में पैदल जा रहे एक युवक से मोबाइल फोन, पर्स व हेडफोन छीनने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पर्स में आधार कार्ड व 10 हजार रूपये कैश था। स्नेचिंग की उक्त वारदात बारे थाना चांदनी बाग में अजय निवासी घूपसिंह नगर की शिकातय पर अभियोग दर्ज है।
*दो आरोपी जनवरी में जेल से बेल पर आए थे*
इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि आरोपी शाहरूख व हिमाशु का पहले भी आपराधिक रिकार्ड होना पाया गया है। दोनों आरोपी मोबाइल स्नेचिंग के अन्य मामले में जेल में बंद थे। बीते जनवरी महिने में दोनों आरोपी जेल से बेल पर बाहर आए थे। दोनों आरोपियों ने बाहर आते ही हिमाशु व एक अन्य साथी आरोपी के साथ मिलकर स्नेचिंग की उक्त वारदात को अंजाम दिया।
पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया वह तीनों नशा करने के आदी है। नशे की लत पूरी करने के लिए आरोपियों ने अपने एक अन्य साथी आरोपी के साथ मिलकर स्नेचिंग की उक्त वारदात को अंजाम दिया। इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त बाइक, छीना गया मोबाइल व हेडफोन बरामद कर पूछताछ के बाद तीनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।
TEAM VOICE OF PANIPAT