वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- 2024 लोकसभा चुनाव(Lok Sabha Elections) की तारीखों की घोषणा आज होगी.. दिल्ली के विज्ञान भवन में दोपहर 3 बजे मुख्य चुनाव आयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.. लोकसभा के साथ 4 राज्यों- आंध्र प्रदेश(Andhra Pradesh), ओडिशा(Odisha), अरुणाचल प्रदेश(, Arunachal Pradesh) और सिक्किम(Sikkim ) के विधानसभा चुनाव की तारीखें भी आज तय होंगी..
लोकसभा की 543 सीटों पर 7 फेज में वोटिंग हो सकती है.. 15 से 18 अप्रैल के बीच पहले फेज के लिए, जबकि आखिरी फेज में 19 मई को वोटिंग हो सकती है.. 23 मई को रिजल्ट संभव है.. चुनाव आयोग ने लोकसभा और चार विधानसभा चुनावों के लिए 3.4 लाख केंद्रीय बलों की मांग की है.. आयोग 97 करोड़ मतदाताओं के लिए देशभर में करीब 12.5 लाख मतदान केंद्र बना सकता है.. तारीखों की घोषणा के साथ देश में आचार संहिता भी लागू हो जाएगी, जो चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक रहती है.. तीन जरूरी बातें…
- नेता/उम्मीदवार सरकारी गाड़ी या फिर सरकारी बंगले का इस्तेमाल नहीं कर सकते.. किसी भी तरह की सरकारी घोषणाएं/उद्घाटन नहीं किए जा सकते..
- सांसद निधि से नया फंड जारी नहीं कर सकते.. विज्ञापन सरकारी खर्च पर नहीं दिया जा सकता.. अफसरों/कर्मचारियों के ट्रांसफर/पोस्टिंग पर प्रतिबंध रहता है..
- कोई भी उम्मीदवार या पार्टी चुनाव प्रचार के लिए धार्मिक स्थलों जैसे मंदिर, मस्जिद, चर्च, गुरुद्वारा या अन्य पूजा स्थलों का इस्तेमाल नहीं कर सकता..
TEAM VOICE OF PANIPAT