17.5 C
Panipat
November 21, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana CrimeHaryana NewsIndia CrimesIndia NewsLatest NewsPanipatPanipat Crime

PANIPAT:- अवैध देसी पिस्तौल सहित आरोपी गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- सीआईए वन पुलिस टीम ने सनौली नाका पर एक युवक को अवैध देसी पिस्तौल सहित गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान संजय निवासी दलेलगंज फरूखाबाद यूपी के रूप में हुई। सीआईए वन कार्यकारी प्रभारी सब इंस्पेक्टर महिपाल सिंह ने बताया कि उनकी टीम बुधवार को गश्त व जांच पड़ताल के दौरान यमुना पुल सनौली नाका पर मौजूद थी। तभी टीम को एक युवक यूपी की और से पैदल आते हुए दिखाई दिया। युवक पास आने पर सामने खड़ी पुलिस टीम को देखकर एकदम से वापिस मुड़कर तेज कदमों से चलने लगा। पुलिस टीम ने कुछ कदमों पर ही युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान संजय पुत्र मेवा राम निवासी दलेलगंज फरूखाबाद यूपी हाल बरसत रोड पानीपत के रूप में बताई।
पुलिस टीम ने शक के आधार पर युवक की तलाशी ली तो उसकी पहनी हुई पेंट की जेब से एक देसी पिस्तौल 315 बौर बरामद हुआ। पिस्तौल को खोलकर जांच की तो अनलोड मिला। पुलिस ने युवक को देसी पिस्तौल का लाइसेंस व परमिट दिखाने के लिए कहा तो आरोपी कोई भी कागजात पेश नही कर सका।

सब इंस्पेक्टर महिपाल सिंह ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया उसको अवैध हथियार रखने का शौक है। आरोपी ने उक्त देसी पिस्तौल करीब 3 साल पहले दिल्ली रोहिणी निवासी अपने दोस्त रोहित से 3500 रूपये में खरीद कर लाने बारे स्वीकारा। रोहित की 2 साल पहले मौत हो चुकी है। पुलिस ने बरामद अवैध देसी पिस्तौल को कब्जा पुलिस में लेकर आरोपी संजय के खिलाफ थाना सनौली में आम्र्स एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर पूछताछ के बाद वीरवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया। 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा में विवाह पंजीकरण हुआ आसान, राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग के पास होगा अब कामकाज

Voice of Panipat

HARYANA में फैमिली आईडी को लेकर सीएम सैनी का बड़ा ऐलान, अब ऐसे कम करवा सकेंगे इनकम

Voice of Panipat

त्योहारी सीजन में Gold खरीदने का कर रहे है प्लान, तो ये खबरआपके लिए

Voice of Panipat