33 C
Panipat
July 27, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryana CrimeIndia CrimesLatest NewsPanipatPanipat Crime

PANIPAT:- शॉर्टकट तरीके से कमाना चाहता था मोटे पैसे, कर ली चोरी, पुलिस ने धर दबोचा

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- सीआईए थ्री पुलिस टीम ने झांबा मोड़ पर एक नशा तस्कर को 518 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान अमित उर्फ मिता निवासी गुमड़ सोनीपत के रूप में हुई। सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा नशा तस्करी की वारदातों पर अंकुश लगा आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है। अभियान के तहत देर शाम सीआईए थ्री पुलिस की टीम गश्त व जांच पड़ताल के नवादा मोड़ पर मौजूद थी। तभी टीम को गुप्त सूचना मिली की गांव झांबा की और से एक युवक पैदल नवादा रोड की तरफ आ रहा है। युवक के पास भारी मात्रा में मादक पदार्थ होने की संभावना है। पुलिस टीम ने सूचना को पुख्ता मानते हुए झांबा मोड़ पर नाकाबंदी कर संदिग्धों पर नजर रखनी शुरू कर दी। कुछ देर पश्चात एक युवक झांबा गांव की और से पैदल आते हुए दिखाई दिया। युवक पास आने पर सामने खड़ी पुलिस टीम को देखकर एकदम से वापिस मुड़कर तेज कदमों से चलने लगा। पुलिस टीम ने कुछ कदमों पर ही युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान अमित उर्फ मिता पुत्र कृष्ण निवासी गुमड़ सोनीपत के रूप में बताई।
पुलिस टीम ने नियमानुसार डयूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार समालखा राहुल की उपस्थिति में युवक की तलाशी ली तो उसकी पहनी हुई लोअर की जेब से चरस बरामद हुई। बरामद चरस का वजन करने पर 518 ग्राम पाया गया।

इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह नशा करने का आदी है। अपनी नशे की लत पूरी करने व शार्टकट तरिके से मोटे पैसे कमाने की चाहत में आरोपी ने उक्त चरस 5 दिन पहले हिमाचल के कुल्लू में एक युवक से कम कीमत पर खरीदकर लाने बारे स्वीकारा। पुलिस ने बरामद चरस को कब्जा पुलिस में लेकर आरोपी अमित के खिलाफ थाना सनौली में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर मंगलवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहा से उसे 4 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से नशा तस्करों के ठीकानों का पता लगा पकड़ने का प्रयास करेंगी। 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

नए साल के पहले दिन वैष्णो देवी के मंदिर में हुआ बड़ा हादसा, 12 लोगों की हुई मौत

Voice of Panipat

नॉर्दर्न कोलफील्ड ने अप्रेंटिस के पदों पर निकाली भर्ती, 700 पदों पर होनी भर्ती

Voice of Panipat

PANIPAT:-चोरी की BIKE सहित 1 आरोपी गिरफ्तार

Voice of Panipat