April 20, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

HARYANA:- ट्राईसिटी मेट्रो नेटवर्क की लंबाई 4KM बढ़ी, अब ISBT-जीरकपुर से जुड़ेगा पंचकूला

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (एच.एम.आर.टी.सी.) प्रदेशभर में कनेक्टिविटी को मजबूत करने और सार्वजनिक परिवहन विकल्पों को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से कई मेट्रो परियोजनाओं को गति दे रहा है। मुख्य सचिव संजीव कौशल, जो एच.एम.आर.टी.सी. के अध्यक्ष भी हैं, ने बोर्ड की बैठक के दौरान बताया कि राज्य सरकार ने नई दिल्ली को झज्जर जिले में स्थापित एम्स और राष्ट्रीय कैंसर संस्थान, बाढ़सा से जोड़ने वाला ग्रे लाइन मेट्रो लिंक स्थापित करने का निर्णय लिया है। केन्द्रीय आवास और शहरी मामले मंत्रालय ने संभावित मार्ग का आकलन करने के लिए अग्रणी कंसल्टेंसी फर्म मेसर्स राइट्स द्वारा किए जाने वाले नए राइडरशिप असेसमेंट के लिए हरी झंडी दे दी है।

उन्होंने बताया कि जिला पलवल में बढ़ती परिवहन जरूरतों को पूरा करने के लिए, बल्लभगढ़ से पलवल तक लगभग 25 किमी की दूरी की मौजूदा मेट्रो लाइन के विस्तार के लिए एक तकनीकी-व्यवहार्यता अध्ययन किया जा रहा है। इसके अलावा, एक आरंभिक राइडरशिप मूल्यांकन अध्ययन बहादुरगढ़ और आसौधा को जोड़ने वाली मेट्रो लाइन के लिए भी राइडरशिप असेसमेंट किया जा रहा है। राइट्स द्वारा आगामी 15 अप्रैल तक इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत कर दी जाएगी।

मुख्य सचिव ने बताया कि प्रारम्भिक तौर पर सेक्टर-56, गुरुग्राम से पंचगांव तक के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने के लिए नियुक्त मैसर्स राइट्स ने सेक्टर-56 से वाटिका चैक तक के मार्ग को शामिल करने के लिए परियोजना का विस्तार किया है। 28 एलिवेटेड स्टेशनों के साथ, 36 किलोमीटर लम्बी इस परियोजना का लक्ष्य यात्रियों के लिए व्यापक कवरेज और सुविधाजनक पहुंच सुनिश्चित करना है। इसके अलावा, फरीदाबाद और गुरुग्राम को जोड़ने वाली संभावित मेट्रो लाइन के लिए डबल-डेकर वायाडक्ट के निर्माण की व्यवहार्यता का पता लगाने के लिए भी तत्परता से प्रयास किए जा रहे हैं।

संजीव कौशल ने बताया कि चंडीगढ़ ट्राइसिटी एम.आर.टी.एस. परियोजना में एक महत्वपूर्ण संशोधन किया गया है। मेट्रो और ट्रेन, दोनों सेवाओं का उपयोग करने वाले यात्रियों की सुविधा और पहुंच में सुधार करने के उद्देश्य से अब रेलवे स्टेशन और मुख्य गलियारे को जोड़ने वाला एक सीधा लिंक दिया गया है। परियोजना नेटवर्क की लंबाई अब 4 किलोमीटर तक बढ़ा दी गई है, जो आई.एस.बी.टी., जीरकपुर को सेक्टर 20, पंचकूला से जोड़ेगी। इसके अतिरिक्त, केन्द्रीय आवास और शहरी मामले मंत्रालय ने संभावित लागत प्रभावी और कुशल समाधान पेश करते हुए 2-कोच मेट्रो प्रणाली अपनाने की भी सिफारिश की है।

मुख्य सचिव ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा मिलेनियम सिटी सेंटर और साइबर सिटी को जोड़ने वाली मेट्रो लाइन के निर्माण को मंजूरी दिए जाने से गुरुग्राम मेट्रो रेल परियोजना को बड़ा प्रोत्साहन मिला है। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 16 फरवरी, 2024 को रेवाड़ी में गुरुग्राम मेट्रो रेल परियोजना की आधारशिला रखी थी। यह परियोजना मिलेनियम सिटी सेंटर को साइबर सिटी से जोड़ेगी

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

Haryana:- गैस ऑन करके युवक बाथरूम गया था युवक मकान में लगी भयंकर आग

Voice of Panipat

एक परिवार के तीन सदस्यों के फांसी पर लटके मिले शव, मचा हड़कंप, पुलिस जुटी जांच में

Voice of Panipat

सावन कब से शुरू हो रहा है ? आज ही नोट कर लें सही डेट, पूजा से पहले जान ले सही जानकारी

Voice of Panipat