15.3 C
Panipat
November 22, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

पुराने Aadhar Card को जल्द करा लें अपडेट, नहीं तो देनें होगे इतने पैसे

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- आधार कार्ड हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा है. बैंकिंग, एजुकेशन से लेकर सरकारी योजनाओँ का लाभ उठाने तक के लिए इसकी जरुरत पड़ती है.. ऐसे में अगर आधार कार्ड में नाम या पते में कोई गलती है.. तो समस्या हो जाती है.. यह गलती खास कर पुराने आधार कार्ड में देखने को मिलती है.. इसे देखते हुए आधार कार्ड जारी करने वाली सरकारी संस्था यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने आधार में ऑनलाइन अपडेशन को अभी फ्री कर रखा है। आइए जानते हैं कि यह निशुल्क सुविधा किन लोगों के लिए है, यह कब तक उपलब्ध रहेगी और ऑनलाइन आधार कैसे अपडेट किया जा सकता है..

कब तक निशुल्क अपडेट होगा आधार कार्ड ?

सरकारी नियमों के मुताबिक 10 साल पुराने आधार कार्ड की जानकारी को अपड़ेट करना जरूरी है.. आगर आप अपने 10 साल पुराने आधार कार्ड में 14 मार्च तक नाम या पता अपडेट करते है.. तो आपको कोई फिस नही देनी होगी.. आमतौर पर आधार कार्ड में हर डिटेल (डेमोग्राफिक और बायोमेट्रिक डेटा) अपडेट करने के लिए 50 रुपये का शुल्क लगता है। अगर आप ऑफलाइन जाकर यह अपडेट करवाते हैं, तो भी UIDAI की ओर तय फीस देनी पड़ती है.. UIDAI ने पहले 14 दिसंबर 2023 तक मुफ्त में आधार अपडेट करने की सहूलियत दी थी। फिर इसे 14 मार्च 2024 तक कर दिया गया है। यह उनके लिए बड़ी राहत है, जिनका आधार कार्ड 10 साल पहले बना था या फिर उन्होंने तब से इसे अपडेट नहीं किया है।

किसके लिए है फ्री अपडेट की सेवा ?

फ्री आधार अपडेशन उन लोगों के लिए है, जिनका आधार कार्ड 10 साल पहले बना हो और उसमें कोई बदलाव नहीं किया गया हो। ऐसे लोग नाम, पता, जन्म तिथि, फोटो या मोबाइल नंबर जैसी जानकारी को मुफ्त में अपडेट कर सकते हैं। आप कुछ बदलाव घर बैठे ऑनलाइन कर सकते हैं। लेकिन, फोटो, आइरिस और फिंगरप्रिंट जैसी बायोमैट्रिक डिटेल्स को आधार सेवा केंद्र जाकर अपडेट कराना पड़ेगा। आपको अपने आधार में जरूरी बदलाव कराने के लिए कोई चार्ज नहीं देना होगा। बस सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट लगेंगे। जैसे कि आईडी और एड्रेस प्रूफ।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

दिल्ली में बढ़ी मरीजों की संख्या, 24 घंटो में आए कोरोना के 63 नए मामले आए सामने

Voice of Panipat

हरियाणा में पक्के होंगे कच्चे कर्मचारी, CM सैनी कैबिनेट मीटिंग में लेगे फैसला

Voice of Panipat

बहन के प्रेम विवाह से नाराज भाई ने उठाया खौफनाक कदम, पढिए पूरी खबर

Voice of Panipat