17.3 C
Panipat
November 20, 2024
Voice Of Panipat
CrimeHaryana CrimeHaryana NewsIndia CrimesLatest NewsPanipatPanipat Crime

ट्रांसफार्मर चोर गिरोह के और 1 आरोपी को पानीपत पुलिस ने नारनौद से किया गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- थाना मतलौडा पुलिस की टीम अंतर जिला ट्रांसफार्मर चोर गिरोह के और एक आरोपी को हिसार के नारनौद से गिरफ्तार कर लाई। आरोपी की पहचान शंकर निवासी नारनौद हिसार के रूप में हुई। थाना मतलौडा प्रभारी इंस्पेक्टर वजीर ने बताया कि थाना मतलौडा पुलिस की टीम ने जुलाई 2023 में ट्रांसफार्मर चोरी करने वाले गिरोह के सरगना आरोपी वीरेंद्र उर्फ काला निवासी कवी व नवीन, विपन निवासी मतलौडा, विक्रांत निवासी नेपाल हाल मतलौडा व महाबीर निवासी कवी को वैसर रोड पर स्थित एक इलेक्ट्रीक दुकान से गिरफ्तार किया था। पूछताछ में पांचों आरोपियों ने अपने साथी आरोपी हिसार के नारनौद वासी शंकर के साथ मिलकर ट्रांसफार्मर चोरी की 70 वारदातों को अंजाम देने बारे स्वीकारा था। इनमें पानीपत की 53, करनाल की 14 व जीन्द की 3 वारदातों का खुलासा हुआ था। इनमें पानीपत जिला के थाना मतलौडा की 22, थाना सदर की 13, थाना इसराना की 13 व थाना समालखा की 2 वारदात शामिल है।

इंस्पेक्टर वजीर ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने चोरीशुदा ट्रांसफार्मर से निकाली तांबे की क्वॉइल वैसर रोड व सफीदों रोड पर दो कबाड़ियों को बेचने बारे स्वीकारा था। निशानदेही पर पुलिस ने कबाड़ी आरोपी ऋषिपाल निवासी मतलौडा व महाबीर निवासी वैसर को गिरफ्तार किया था। आरोपी दिन में खेतों में ट्रांसफार्मरों की रेकी कर रात को चोरी की वारदात को अंजाम देते थे।
पुलिस टीम ने सातों आरोपियों के कब्जे से 6 हजार रूपये, वारदात में प्रयुक्त स्कूटी व एक बाइक बरामद कर सभी आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश कर जहा से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेजने के बाद आरोपी शंकर की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

इंस्पेक्टर वजीर ने बताया थाना मतलौडा पुलिस टीम ने मिली गुप्त सूचना पर दबिश देकर आरोपी शंकर को हिसार के नारनौद से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने उक्त मामले में पकड़े जा चुके अपने साथी आरोपियों के साथ मिलकर ट्रांसफार्मर चोरी की वारदातों को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पुलिस ने पूछताछ के बाद बुधवार को आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया। 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

बिना लैब टेस्ट के एक्सपोर्ट नहीं होंगे कफ सिरप, केंद्र सरकार ने बदले नियम

Voice of Panipat

यूक्रेन से छात्र लौटा पानीपत मे, धरती चूमकर किया भगवान का धन्यवाद

Voice of Panipat

SDM ज्योति मौर्या आखिर फंस गयी, पति आलोक ने किया एक और बड़ा खुलासा

Voice of Panipat