वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा सराकार द्वारा अपने अब तक के कार्यकर्म के दौरान राज्य लोक सेवा आयोग के माध्यम से 2904 तक कर्मचारी चेयन आयोग के माध्यम से 42 हजार 445 युवाओं को सरकारी नौकरियां प्रदान की गई हैं.. हरियाणा विधानसभा में बृहस्पतिवार को गोहाना के कांग्रेस विधायक जगबीर मलिक ने सितंबर 2019 से आज तक राज्य में लोक सेवा आयोग तथा कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से दी गई नौकरियों पर सरकार से रिपोर्ट मांगी थी। विपक्षी विधायक ने एचकेआरएन के माध्यम से दी गई वर्ष वार नौकरियों पर भी सरकार से सदन में रिपोर्ट मांगी..
मुख्यंमत्री मनोहर लाल ने पूरी रिपोर्ट सदन के लिए पटल पर रखते हुए बताया कि हरियाणा लोक सभा के माध्यम से एक सितंबर 2019 से लेकर 15 फरवरी 2024 तक 2038 सामान्य श्रेणी की नौकरियां दी गई, जबकि 385 एससी, 214 बीसी-ए, 119 बीसी-बी, 108 ईडब्ल्यूएस, 26 ईएसएम, चार डीइएसएम, 10 इबीपी श्रेणी के युवाओं को नौकरियां प्रदान की गई। एचपीएससी के माध्यम से वर्ष 2019-2020 में 503, वर्ष 2020-2021 में 284, 2021-2022 में 55, 2022-2023 में 788 तथा 2023 से फरवरी 2024 तक 1274 अभ्यर्थियों को नौकरियां दी..
हरियाणा कर्मचारियों चयन आयोग के माध्यम से कुल 42 हजार 445 युवाओं को नौकरियां प्रदान की गई है.. सीएम ने बताया की सरकार ने वर्ष 2022 में एचकेआरएन की स्थापना की, जिसके चलते अब तक 13 हजार 133 युवाओं को नियुक्तियां प्रदान की गई हैं। एक लाख पांच हजार 747 युवाओं को ठेकेदारों की श्रेणी निकालकर एचकेआरएन में जोड़ा गया है।
TEAM VOICE OF PANIPAT