19.4 C
Panipat
October 28, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

किसानों को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस का एक्शन प्लान, 30 हजार मगाएं आंसू गैस के गोलें

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- MSP सहित विभिन्न मांगों को लेकर किसान दिल्ली कूच के लिए अड़े हुए हैं। जिसे देखते हुए दिल्ली पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए पूरी तैयारी की है। न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने 30 हजार आंसू गैस के गोलों का ऑर्डर दिया है। एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने पहले ही बड़ी संख्या में आंसू गैस के गोले जमा कर लिए हैं। मध्य प्रदेश के ग्वालियर के टेकनपुर स्थित बीएसएफ की टियर स्मोक यूनिट (टीएसयू) से 30 हजार और गोलों का ऑर्डर दिया है। उन्होंने कहा कि ऑर्डर किए गए गोले ग्वालियर से दिल्ली लाए जा रहे हैं।

दरअसल, पंजाब से बड़ी संख्या में किसानों के जत्थे 13 फरवरी को दिल्ली कूच के लिए निकल चुके हैं। हालांकि, हजारों की संख्या में एकत्रित किसानों को दिल्ली से करीब 200KM पहले ही अंबाला के पास शंभू बॉर्डर पर पुलिस फोर्स ने रोका हुआ है। पिछले दो दिनों से हरियाणा पुलिस ने एकत्रित हुए किसानों को तितर-बितर करने की कोशिश के साथ ही उन पर आंसू गैस के गोलों का इस्तेमाल किया है।

दिल्ली पुलिस के एक सूत्र ने कहा कि वे प्रदर्शनकारियों के आगे बढ़ने पर उन्हें राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश नहीं करने देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। तैयारी के तहत, दिल्ली पुलिस ने पहले ही बड़ी संख्या में आंसू गैस के गोले जमा कर लिए हैं। आंसू गैस का गोला एक दंगा-रोधी उपकरण है, जिसका उपयोग सुरक्षा बल भीड़ को तितर-बितर करने के लिए करते हैं। गैस आंखों में जलन पैदा कर आंसू लाती है। जिससे भीड़ को तितर-बितर करना सुरक्षा बलों के लिए आसान होता है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

जारी हुए Petrol-Diesel के दाम, जानिए आपके शहर में कितना है लेटेस्ट रेट

Voice of Panipat

बसताड़ा टोल प्लाजा पर पुलिस ने किसानों पर बरसाई लाठियां, कई किसानों के फूटे सिर फूटे,

Voice of Panipat

पति की प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने लगाई फांसी, पढिये पूरा मामला

Voice of Panipat