August 28, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana JobsHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

HARYANA में दिव्यांग बन सकेंगे HCS अफसर, सरकार ने बदले नियम

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा में दिव्यांगों की अब हरियाणा सिविल सर्विस अफसर बनने की राह आसान हो गई है.. सरकार ने हरियाणा सिविल सेवा ने दिव्यांग कोटे के खाली पड़े पदों को भरने के लिए नियमों में बदलाव कर दिया है.. इसके बाद हिंदी-अंग्रेज़ी मे 35 अंक लेकर भी दिव्यांग मेरिट में शामिल हो पाएंगे.. इससे पहले दिव्यांगों के लिए HCS की हिंदी तथा अंग्रेज़ी भाषा (अनिवार्य पेपर) में प्रत्येक न्यूनतम 45 प्रतिशत अंक अनिवार्य थे..

मुख्य सचिव संजीव कौशल द्वारा जारी आदेशों के मुताबिक़ अगर HCS भर्ती में दिव्यांग कोटे के रिक्त पद रह जाते हैं तो हरियाणा स्टाफ सर्विस कमीशन (HSCC) हिंदी और अंग्रेज़ी की परीक्षा में 35% अंक लेने वाले को मेरिट सूची में शामिल कर सकते हैं.. हरियाणा सरकार के इस फैसले के बाद दिव्यांग कोटे के रिक्त पदों को आसानी से भरा जा सकेगा..

हरियाणा में जल्द ही करीब 35 हजार दिव्यांगों को रोजगार मिलने की संभावना है.. इनमें से 15 हजार सरकारी क्षेत्र में जबकि 20 हजार दिव्यांग निजी क्षेत्र में समायोजित किए जाएंगे.. CM मनोहर लाल ने सरकारी नौकरियों में एक जनवरी 1996 से लेकर आज तक का सारा बैकलॉग जल्दी भरने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं.. एचसीएस की भर्ती में 14 वैकेंसी का बैकलॉग भरा जाएगा। इसके लिए विज्ञापन को संशोधित कर दिव्यांगजनों के लिए कोटा निर्धारित किया गया है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा बोर्ड ने 10वी-12वीं के के आवेदन की तारीख बढ़ाई

Voice of Panipat

सरकार ने लिया फैसला, अब इस तारीख से हॉलमार्किंग अनिवार्य होगी

Voice of Panipat

नशा सप्लायर को उत्तराखंड से गिरफतार कर लाई पानीपत पुलिस

Voice of Panipat