October 21, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

हरियाणा में पटवारियों की हड़ताल हुई खत्म

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा में पटवारी- कानूगों की हड़ताल आज खत्म हो जाएगी.. सरकार की ओर से उनकी मागें मान ली गई है.. दो दौर की वार्ता के बाद सरकार की ओर से यह फैसला लिया गया है.. CM मनोहर लाल की मंजूरी के बाद लेटर भी जारी कर दिया है.. संभावना है कि रोहतक से इसका पटवारी और कानूनगो अपनी हड़ताल समाप्ति का ऐलान कर दें.. पटवारी व कानूनगो अपनी मांगों को लेकर 3 जनवरी से हड़ताल पर बैठे हैं.. पटवारी ग्रेड-पे विसंगति और एश्योर करियर प्रमोशन (ACP) को लेकर मांग रहे हैं.. हरियाणा में पटवारियों की हड़ताल के कारण फरद देने और रजिस्ट्री से संबंधित करीब  75 काम अधर में लटके हुए हैं..

हरियाणा में पटवारी-कानूनगो की हड़ताल को खत्म कराने के लिए सरकार की ओर से दो बार वार्ता की गई..पहली मीटिंग 12 दिन पहले वित्त विभाग के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी के साथ चंडीगढ़ में हुई थी.. यह मीटिंग बेनतीजा रही थी.. इसके बाद दूसरी मीटिंग फाइनेंशियल कमिश्नर रेवेन्यू (FCR) के साथ वर्चुअल रूप में की गई थी, इसमें मांगों को लेकर कोई फैसला नहीं हो पाया था.. इसके बाद पटवारियों ने अपनी हड़ताल को जारी रखने का फैसला किया था..

हड़ताल के कारण लोगों को तहसीलों में काफी परेशानी का सामना करना  पड़ रहा है.. जमीन की रजिस्ट्री और ट्रांसफर सहित पटवारी और कानूनगो के अंतर्गत आने वाले 75 तरह के काम नहीं हो रहे हैं.. नए साल की शुरुआत से ही यह सभी काम पूरी तरह ठप पड़े हुए हैं.. विभागीय अधिकारियों का कहना है कि पटवारियों की हड़ताल के चलते अब तक करीब 400 करोड़ रुपए का घाटा हो चुका है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

अगर आप बच्चा लेना चाहते है गोद, तो पढ़िए पूरा नोट

Voice of Panipat

हरियाणा के 63 साल के जसमेर सिंह संधू के मुरीद हुए दिल्ली के CM केजरीवाल, किया ये ट्वीट

Voice of Panipat

HARYANA में भूकंप आने का क्या है कारण ? अभी पढ़िए

Voice of Panipat