April 19, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaHaryana NewsIndia CrimesIndia NewsLatest NewsLifestylePanipat CrimePANIPAT NEWS

HARYANA में 2000 लोगों के 7 करोड़ लेकर कंपनी फरार

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- सोनीपत से बड़ी खबर सामने आई है.. सोनीपत में 2 हजार लोगों से 7 करोड़ रुपए फ्रॉड का मामला सामने आया है.. इनमे से 1600 लोगों को बिजली के बिल कम आने, सब्सिडी देने का झांसा देकर विद्युत मित्रा कार्ड बेचे गए.. 335 लोगों से ई-स्कूटी के नाम पर निवेश कराया गया.. साथ ही एक व्यक्ति को सोनीपत जिले की एजेंसी देने के झांसे में लेकर करोड़ों रुपए ऐंठे गए। 7 करोड़ रुपए लेने के बाद कंपनी से जुड़े ये व्यक्ति अचानक गायब हो गए हैं। पुलिस ने10 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है.. पुलिस की छानबीन जारी है..

पुलिस को दी सूचना में सोनीपत के विकास नगर के रहने वाले बिजेंद्र सिंह ने बताया की उसकी मुलाकात पानीपत में बिजेंद्र के साथ हुई थी। उसने खुद को हिंदुस्तान एनर्जी सेवर्स प्राइवेट लिमिटेड का पूरे हरियाणा का डीलर बताया। इसके बाद वह उसे गुरुग्राम में सोहना रोड पर ले गया। वहां उसके साथ आशु जैन उर्फ आशीष निवासी पानीपत भी साथ था। उन्होंने बताया कि वे इलेक्ट्रिक स्कूटर व विद्युत मित्रा कार्ड का बिजनेस करते हैं..

दोनो ने उसे बताया कि विद्युत मित्रा कार्ड प्रयोग करने से 15 से 30 प्रतिशत बिजली खपत कम होती है.. साथ में 500 रुपए प्रति माह सब्सिडी 10 वर्ष तक मिलेगी। एक कार्ड 4 किलो वाट तक काम करता है। कार्ड की कीमत 7500 रुपए होगी। उनकी कंपनी हिंदुस्तान एनर्जी सेवर्स प्राइवेट लिमिटेड भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है। उसे इन लोगों ने सोनीपत जिले का डीलर बनाने का झांसा दिया.. दोनो उसे बातो में बहका कर गुरुग्राम ले गए और उसकी मुलाकात कंपनी के डारेक्टर राहूल उर्फ राहुल तिकनायक, अकाउंट हैड राजेन्द्र कुमार बंसल, समीर लांबा ऑपरेशनल हैड, आदित्य ऑपरेशनल हैड, सुमित पाण्डेय मार्किट हैड, कशिश सेल्समैन, युवराज सेल्स मैन, अनिल बैण्डिग, प्रियंका सेल्स, सुमित कपूर सीओ आदि से कराई। इन सब ने उससे झूठ बोला और फंसा लिया..

इन लोगों ने उसे कोई भी सच्चाई बताए बिना धोखाधडी से सोनीपत का डीलर बनाने के नाम पर 4 लाख 1 हजार रुपए हिंदुस्तान एनर्जी सेवर्स प्राइवेट लिमिटेड के खाते में जमा करा लिए। उसके तीन चार माह बाद ओजोन मित्रा इलेक्ट्रिक स्कूटर की डीलरशिप के लिए 4 लाख 1 हजार रुपए और कंपनी में जमा कराए।

उन्होंने उसे बताया कि स्कूटी की कीमत 2 लाख 1 हजार रुपए है। हर माह 10 हजार रुपए सब्सिडी देने का वादा किया और ये 5 साल तक मिलनी थी। साथ में एक फर्जी एग्रीमेंट व फर्जी चेक दिया। इसे बाद ये समय समय पर अलग अलग बैंक खाते बदल कर रुपए लेते रहे। उसने इन खातों में लगभग 7 करोड़ रुपए जमा कराए। रुपए ग्राहकों की ओर से भी जमा कराए गए..

लगभग उससे 1600 लोगो ने विद्युत मित्र कार्ड लगवाए और लगभग 335 लोगों ने इलेक्ट्रिक स्कूटी के लिए रुपए जमा करवाए। बिजेंद्र का आरोप है कि अब ये व्यक्ति अचानक लापता हो गए हैं। उनसे 7 करोड़ रुपए हड़पे गए हैं। थाना बहालगढ़ के ASI संदीप कुमार ने बताया कि 10 लोगों के खिलाफ धारा 406,420,120B IPC में थाना बहालगढ में कसे दर्ज किया गया है। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

Panipat के सलारगंज गेट पर युवती से छेड़छाड करने वाले गिरफ्तार

Voice of Panipat

गुरमीत राम रहीम की गोद ली बेटी हनीप्रीत को लगा झटका, जेल से बाहर आने की टूटी उम्‍मीद

Voice of Panipat

हरियाणा में कोरोना वायरस के मरीजो की संख्या हुई 7,

Voice of Panipat