16.9 C
Panipat
December 15, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryana CrimeIndia CrimesLatest NewsPanipat Crime

पानीपत में मारपीट व लूटपाट करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- सीआईए वन पुलिस टीम ने मारपीट कर लूटपाट करने वाले गिरोह के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान आलिम व मोहम्मद फैज निवासी नूरपुर बिजनौर यूपी हाल जाटल रोड, राज कुमार निवासी मुकामा पटना बिहार व शाहरूख निवासी शहरपुर कल्याण बिजनौर यूपी हाल जाटल रोड के रूप में हुई। सीआईए वन प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि उनकी टीम को बुधवार देर शाम गश्त व जांच पड़ताल के दौरान गुप्त सूचना मिली की संदिग्ध किस्म के चार युवक दिल्ली पैरलल नहर पटड़ी पर फ्लैट के नजदीक किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दंबिश देकर चारों युवकों को काबू कर पूछताछ की तो उन्होंने अपनी पहचान आलिम पुत्र शाकिर व मोहम्मद फैज पुत्र नाजिम निवासी नूरपुर बिजनौर यूपी हाल जाटल रोड, राज कुमार पुत्र महेंद्र निवासी मुकामा पटना बिहार व शाहरूख पुत्र नजाकत निवासी शेरपुर कल्याण बिजनौर यूपी हाल जाटल रोड के रूप में बताई। गहनता से पूछताछ करने पर आरोपियों ने 7 जनवरी की रात टीडीआई सेक्टर-24 के ग्राउंड में एक युवक से मारपीट कर स्कूटी व पर्स छीनने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पर्स में 700 रूपये, आधार कार्ड व वोटर कार्ड था। लूट की उक्त वारदात बारे थाना चांदनी बाग में नरेंद्र निवासी नजफगढ़ दिल्ली की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।

थाना चांदनी बाग पुलिस को दी शिकायत में नरेंद्र पुत्र पृथ्वी राजपाल निवासी दिल्ली नजफगढ़ ने बताया था कि वह 7 जनवरी को पानीपत आर.के पुरम में अपनी ससुराल में आया था। देर शाम अपने साले अजय की स्कूटी लेकर वह बीयर लेने के लिए जाटल रोड पर गया था। देशवाल चौक पर स्थित शराब ठेके से बीयर लेकर वह घूमने के लिए टीडीआई सेक्टर-24 के मैदान में आ गया। जहा पर रात करीब 10:50 बजे 3/4 लड़के उससे मोबाइल फोन, पर्स व स्कूटी छीनकर ले गए। शिकायत पर थाना चांदनी बाग में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की पहचान व धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया उन्होंने असंध रोड नहर पटड़ी शमशान घाट के पास स्कूटी में पंचर होने पर स्कूटी को वही पर लावारिस हालत में खड़ा कर दिया था। आरोपियों ने पर्स में मिले 700 रूपये खाने पीने में खर्च कर दिए व आधार कार्ड व वोटर कार्ड को स्कूटी की डिग्गी में रख दिया था। स्कूटी को पुलिस टीम द्वारा पहले की बरामद किया जा चुका है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से छीना गया मोबाइल फोन बरामद कर पूछताछ के बाद वीरवार को चारों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया। 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

नया फोन खरीदने की कर रहे है तैयारी, तो ये खबर आपके लिए

Voice of Panipat

रेलवे से पंजाब हरियाणा को 415 करोड़ का नुकसान ,किसान आंदोलन के कारण घटी कमाई

Voice of Panipat

क्या आपकी बाईक हुई है चोरी, तो पढ़िए ये खबर, 11 बाइक चोरो से बरामद

Voice of Panipat