September 13, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

हरियाणा के मुख्यमंत्री 29 जनवरी को पानीपत से इलेक्ट्रिक सिटी बस का करेंगे शुभारम्भ

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल 29 जनवरी, 2024 को सिवाह, पानीपत से इलेक्ट्रिक बसों वाली सिटी बस सेवा का शुभारम्भ करेंगे। इस पहल का उद्देश्य न केवल नौ शहरों के निवासियों को सुगम परिवाना का लाभ पहुंचाना है, बल्कि शून्य प्रदूषण सुनिश्चित करके पर्यावरणीय स्थिरता में भी योगदान देना है.. हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने आज यहाँ जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सिटी बस सर्विस लिमिटेड, एक सरकारी निगम है जो परिवहन विभाग के तहत पानीपत, यमुनानगर, पंचकुला, अंबाला, करनाल, सोनीपत, रेवाड़ी, रोहतक और हिसार सहित हरियाणा के नौ शहरों में स्थानीय सिटी बस सेवाएं प्रदान करने के लिए गठित किया गया है.. यह देश के किसी भी राज्य की एक अनूठी और अग्रणी परियोजना है

मूलचंद शर्मा ने आगे बताया कि सभी नौ शहरों में अलग-अलग सिटी बस सेवा डिपो निर्माणाधीन हैं, जिसकी अनुमानित लागत 115 करोड़ रुपये है.. बस संचालन को सुविधाजनक बनाने के लिए 375 बसों का ऑर्डर पहले ही दिया जा चुका है.. पहले चरण में मुख्यमंत्री मनोहर लाल पानीपत के सिवाह में नए बस स्टैंड पर सिटी बस सेवा का शुभारम्भ करेंगे.. उन्होंने कहा कि यह पहल हरित और आधुनिक सार्वजनिक परिवहन के प्रति हरियाणा की प्रतिबद्धता में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, जो टिकाऊ और पर्यावरण-अनुकूल भविष्य के लिए राज्य के दृष्टिकोण को दर्शाता है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा में पीएम किसान योजना के तहत किसानों के खातों में पहुंचे 4288 करोड़ रूपये

Voice of Panipat

किसान 6 मार्च को Delhi जाएंगे, 10 को रोकेंगे Train

Voice of Panipat

BREAKING: पहलवान निशा हत्याकांड का मुख्य आरोपी कोच और उसका साथी गिरफ्तार

Voice of Panipat