25.6 C
Panipat
December 16, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

8-9 फरवरी को मुख्यमंत्री मनोहर लाल अयोध्या जाएंगे

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- हरियाणा के सीएम मनोहर लाल फरवरी में अयोध्या जाकर श्री राम लाल के दर्शन करेंगे.. इसके लिए 8-9 फरवरी का शेड्यूल तैयार किया गया है इसका जिकर खुद मुख्यमंत्री ने किया है.. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी पर भी कटाक्ष किया.. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को कोई समझ नहीं है, उनको आस्था का पता नहीं है, आज के दिन पूरा समाज राममय है, उनको भी समाज के नाते से राममय होना चाहिए था.. सीएम ने कहा कि राहुल गांधी को स्वयं अयोध्या आना चाहिए था, उन्हें तो निमंत्रण भी दिया गया था, उन्होंने निमंत्रण ठुकरा दिया..

जनशताब्दी ट्रेन से रोहत के लिए रवाना होने से पहले सीएम ने कहा कि कांग्रेस हर चीज में राजनीति ढूंढती है.. ये राजनीति का विषय नहीं लोगों की आस्था का विषय है.. राहुल गांधी को भी आस्था का सम्मान करना चाहिए.. अच्छा होता वह भी अयोध्या आकर राम जन्मभूमि का पूजन करते और रामलला के दर्शन करते.. राहुल गांधी अलग से अपनी डफली बजाने के लिए मणिपुर में धरने पर बैठे रहे..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

इन 14 जिलों में होंगे 10 साल पुराने वाहन बैन, सुप्रीम कोर्ट ने दिये आदेश

Voice of Panipat

HARYANA:- 2 महीने पहले हुई थी शादी, दुकान पर सामान लेने गई विवाहिता लापता

Voice of Panipat

HARYANA:- दशहरे के दिन कार में सवार होकर मंदिर जा रहा था परिवार, अचानक नहर में गिरी कार, पढ़िए पूरा मामला

Voice of Panipat