वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा में 20 जनवरी तक सर्दियों की छुट्टी के बाद कल से स्कूल खुलने जा रहे है.. सरकार ने ठंड को देखते हुए स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया है.. मंगलवार से स्कूल सुबह 9.30 बजे खुलेंगे और दोपहर 3.30 बजे छुट्टी होगी..वहीं डबल शिफ्ट वाले स्कूलों का समय सुबह 7.55 बजे से लेकर दोपहर 12.30 बजे तक रहेगा.. दूसरी शिफ्ट में स्कूलों में क्लास दोपहर 12.40 बजे से शुरू होंगी और शाम 5.15 बजे तक लगेंगी..

हरियाणा में पूरे 22 दिन बाद स्कूल खुलेंगे.. सरकार की ओर से 1 जनवरी से 15 जनवरी तक स्कूलों में विंटर वेकेशन की थी.. इसके बाद ठंड को देखते हुए कक्षा 5 तक फिर स्कूलों में 20 जनवरी तक छुटि्टयां बढ़ा दी थीं.. 21 को रविवार होने के कारण स्कूल बंद रहे, फिर 22 जनवरी को श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर स्कूलों में छात्रों की छुट्टी सरकार ने घोषित कर दी थी.. इसके बाद अब कल यानी 23 जनवरी से स्कूल खुलेंगे..
TEAM VOICE OF PANIPAT